Daily News
कोलकाता : स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन पर पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गयी है। देश के साथ-साथ पश्चिम बंगाल में भी शोक की लहर है। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से लेकर राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने लता मंगेशकर के निधन पर शोक जताया है। 92 साल की उम्र में लता मंगेशकर ने अंतिम सांस ली। सीएम ममता बनर्जी ने लगा मंगेशकर के निधन पर सोमवार को आधे दिन के अवकाश का ऐलान किया है। सोमवार को दोपहर दो बजे के बाद सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे। बता दें कि लता मंगेशकर लगभग एक महीने से बीमार चल रही थीं। 8 जनवरी को उन्हें कोरोना संक्रमित होने के बाद लता मंगेशकर को मुंबई के ब्रीच क्रैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें कोरोना के साथ निमोनिया भी हुआ था। 1 महीने से संघर्ष करने के बाद लता मंगेशकर जिंदगी की जंग हार गई।