Politics News
नई दिल्ली/पटना। राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद एक बार फिर मुश्किलों में घिर गए हैं। सीबीआई ने शुक्रवार को लालू और उनके परिवार के सदस्यों के पटना-दिल्ली समेत 16 ठिकानों पर छापेमारी की।
लालू पर रेलमंत्री रहने के दौरान नौकरी देने के बदले जमीन लिखवाने का आरोप है। मामले में लालू, उनकी पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, बेटियां मीसा भारती और हेमा यादव के खिलाफ 18 मई को केस दर्ज हुआ था।
जांच टीम ने दिल्ली में मीसा भारती के घर और पटना में राबड़ी देवी के 10 सर्कुलर रोड स्थित सरकारी आवास पर 14 घंटे तलाशी ली। लालू के छोटे बेटे तेजस्वी यादव के दो बंद कमरों की भी छानबीन की गई। एजेंसी कुछ दस्तावेज और कंप्यूटर हार्ड डिस्क साथ ले गई।
पटना में नौकरी पाने वाले अभियुक्तों के घरों और गोपालगंज के इटवा में लालू के रिश्तेदार ह्दयानंद चौधरी के घर भी कार्रवाई की गई। छापेमारी पर तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि जीत सत्य की होती है। हम फिर जीतेंगे।
सुबह ही घेरा था घर