Daily News
कोलकाताः महानगर में कई मेट्रो रेलवे की परियोजनाओं पर काम चल रहा है। अलग-अलग चरणों में परियोजनाओं को लागू करना है। इसी साल कुछ परियोजनाओं के शुरू हो जाने की उम्मीद है। इसके लिए मेट्रो रेलवे के अधिकारी तत्पर हैं। साथ ही विशेष सक्रियता इसके लिए बढ़ती जा रही है। मेट्रो रेलवे के सूत्रों ने कहा कि अगले 4 साल में कोलकाता में 100 किलोमीटर का मेट्रो नेटवर्क हो जाएगा। इनमें जोका-एस्प्लानेड और न्यू गरिया-एयरपोर्ट कॉरिडोर का चरण 1 शामिल है। इसके पहले चरण के क्रमशः सितंबर और अक्टूबर में शुरू हो जाने की पूरी संभावना है। साथ ही ईस्ट-वेस्ट मेट्रो कोरिडोर का सियालदह एक्सटेंशन इसी साल अप्रैल से शुरू हो जाएगा। इसके लिए आवश्यक सीआरएस की अनुमति भी केएमआरसीएल को मिल चुकी है।
2025 तक 18 लाख यात्री करेंगे मेट्रो परिसेवाओं का उपयोग
यदि सबकुछ सही रहा तो 2025 तक 18 लाख यात्री मेट्रो परिसेवाओं का उपयोग करेंगे। इसमें साल्टलेक सेक्टर-5 से हावड़ा मैदान, जोका-एस्प्लानेड, न्यू गरिया-विमानबंदर, नॉर्थ-साउथ मेट्रो शामिल हैं। हालांकि परियोजनाओं को समय पर शुरू करने को लेकर मेट्रो अधिकारी पूरी तरह से तत्पर हैं।
कुछ मेट्रो परिसेवाओं पर परियोजनाओं पर नजर
-नॉर्थ साउथ मेट्रो कोरिडोर-कवि सुभाष से दक्षिणेश्वर-32.1 कि.मी.
-ईस्ट वेस्ट-साल्टलेक सेक्टर-5 से फूलबागान-करीब 7 कि.मी.
-ईस्ट वेस्ट-साल्टलेक सेक्टर-5 से सियालदह-करीब 9.3 कि.मी.(अप्रैल 2022 लक्ष्य)
-ईस्ट वेस्ट-साल्टलेक सेक्टर-5 से हावड़ा मैदान-करीब 16.6 कि.मी.(जनवरी 2023 लक्ष्य)
-न्यू गरिया-एयरपोर्ट-(कवि सुभाष से हेमंत मुखर्जी)-5.1 कि.मी.(अक्टूबर 2022 लक्ष्य)
-न्यू गरिया-एयरपोर्ट-(कवि सुभाष से एयरपोर्ट)-32.1 कि.मी.(मार्च 2026 लक्ष्य)
-जोका-एस्प्लानेड-(जोका-तारातल्ला)-6.5 कि.मी.(सितंबर 2022 लक्ष्य)
-जोका-एस्प्लानेड-(जोका-एस्प्लानेड)-14.2 कि.मी.(जुलाई 2025 लक्ष्य)
-नोआपाड़ा-विमानबंदर(नोआपाड़ा-एयरपोर्ट)-करीब 7 कि.मी.(जुलाई 2023 लक्ष्य)
-नोआपाड़ा-न्यू बैरकपुर(नोआपाड़ा-न्यू बैरकपुर वाया एयरपोर्ट)-करीब 10.5 कि.मी.(अगस्त 2026 लक्ष्य)
-नोआपाड़ा-बारासात(नोआपाड़ा-बारासात वाया एयरपोर्ट)-करीब 18.1कि.मी. (जमीन संबंधी परेशानी से परियोजना फिलहाल लंबित)