Home Sports News Kl Rahul ke naam raha pahla din | केएल राहुल के नाम रहा पहला दिन

Kl Rahul ke naam raha pahla din | केएल राहुल के नाम रहा पहला दिन

0

Sports News 

राहुल ने जड़ा 7वां शतक, मयंक का अर्धशतक, पुजारा फेल, नहीं चले कोहली

सेंचुरियन : साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट के पहले दिन भारत ने 3 विकेट खोकर 272 रन बना लिये हैं। भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज और रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में उपकप्तानी की जिम्मेदारी संभाल रहे केएल राहुल ने बॉक्सिंग डे टेस्ट की पहली पारी में शतक जड़कर एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया। वे दक्षिण अफ्रीका में शतक ठोकने वाले भारत के दूसरे सलामी बल्लेबाज बने। उनसे पहले वसीम जाफर ने जनवरी, 2007 में केपटाउन टेस्ट में 116 रनों की पारी खेली थी।



केएल राहुल के करियर का यह 7वां टेस्ट शतक हैै। पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद राहुल 122 और अजिंक्य रहाणे 40 रन बनाकर नाबाद हैं। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 130 गेंदों पर 73 रनों की साझेदारी हो चुकी है। इससे पहले टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने टीम इंडिया को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों खिलाड़ियों नें पहले विकेट के लिए 117 रन जोड़े। मयंक ने 60 रन बनाये। वहीं कप्तान विराट कोहली 35 रन बनाकर आउट हुए। अफ्रीका के लिए तीनों विकेट लुंगी एनगिडी ने लिये।

9वीं बार 0 पर आउट हुए पुजारा : टीम के दीवार कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजार एक बार फिर नाकाम रहे। पहली पारी में बिना खाता खोले पहली ही गेंद पर आउट हुए। उन्हें एनगिडी ने आउट किया। यह 9वीं बार है जब वह बिना खाता खोले आउट हुए हो। इसके साथ ही वह तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे अधिक बार जीरो पर आउट होने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गये हैं। इससे पहले वह और दिलीप वेंगसरकर के नाम 8-8 बार बिना खाता खोले आउट होने का शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज था। इस बैटिंग क्रम पर टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ लंबे समय तक मोर्चा संभालने वाले राहुल द्रविड़ 7 बार बिना खाता खोले आउट हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here