Sports News
सेंचुरियन : साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट के पहले दिन भारत ने 3 विकेट खोकर 272 रन बना लिये हैं। भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज और रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में उपकप्तानी की जिम्मेदारी संभाल रहे केएल राहुल ने बॉक्सिंग डे टेस्ट की पहली पारी में शतक जड़कर एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया। वे दक्षिण अफ्रीका में शतक ठोकने वाले भारत के दूसरे सलामी बल्लेबाज बने। उनसे पहले वसीम जाफर ने जनवरी, 2007 में केपटाउन टेस्ट में 116 रनों की पारी खेली थी।
9वीं बार 0 पर आउट हुए पुजारा : टीम के दीवार कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजार एक बार फिर नाकाम रहे। पहली पारी में बिना खाता खोले पहली ही गेंद पर आउट हुए। उन्हें एनगिडी ने आउट किया। यह 9वीं बार है जब वह बिना खाता खोले आउट हुए हो। इसके साथ ही वह तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे अधिक बार जीरो पर आउट होने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गये हैं। इससे पहले वह और दिलीप वेंगसरकर के नाम 8-8 बार बिना खाता खोले आउट होने का शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज था। इस बैटिंग क्रम पर टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ लंबे समय तक मोर्चा संभालने वाले राहुल द्रविड़ 7 बार बिना खाता खोले आउट हुए हैं।