Bollywood News
Sonam Karwa Chauth Celebration: हाल ही में एक बेटे की मां बनी सोनम कपूर को करवा चौथ का व्रत रखने की तो सलाह नहीं थी, लेकिन एक्ट्रेस को सज धज कर परिवार की पूजा में शामिल देखा गया.
Sonam Kapoor Celebrates Karwa Chauth: बीते दिन देशभर की शादीशुदा महिलाएं करवा चौथ का त्योहार मनाती नजर आईं. अनिल कपूर (Anil Kapoor) की पत्नी सुनीता कपूर (Sunita Kapoor) ने अपने परिवार और दोस्तों के लिए अपने घर पर करवा चौथ पूजा की मेजबानी की, जहां बी-टाउन की कई बड़ी एक्ट्रेसेस की झलक नजर आई. इस पूजा में शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty), रवीना टंडन, नीलम कोठारी, पद्मिनी कोल्हापुरे और वरुण धवन (Varun Dhawan) की पत्नी नताशा दलाल समेत कई हस्तियां शामिल दिखीं. ऐसे में सोशल मीडिया पर फैंस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) को भी देखने के लिए बेताब हो रहे थे. अब एक्ट्रेस की एक झलक सामने आई है.
सोनम कपूर का करवा चौथ सेलिब्रेशन
जैसा कि सभी जानते हैं, सोनम कपूर (Sonam Kapoor) हाल ही में मां बनी हैं. उन्होंने बेटे को जन्म दिया है. अपनी प्रेग्नेंसी के आखिरी कुछ महीनों में वह भारत अपने घर आ गई थीं. मां बनने के बाद सोनम को लो प्रोफाइल ही देखा जा रहा है. हालांकि, बीते दिन अपने घर पर हुई करवा चौथ की पूजा के दौरान परिवार और दोस्तों के बीच से उनकी एक तस्वीर सामने आई. फोटो में सोनम साड़ी में सज धज कर तैयार नजर आईं.
तस्वीर में सोनम गुलाबी रेशमी साड़ी पहने ज्वेलरी कैरी किए बेहद खूबसूरत लग रही हैं. तस्वीर में वह अपनी मां सुनीता के पास बैठी देखी जा सकती हैं. करवा चौथ सेलिब्रेशन से सोनम की यह अनदेखी झलक आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है.
अगस्त में दिया बेटे को जन्म
सोनम कपूर और आनंद आहूजा 20 अगस्त को पेरेंट्स बनें थे. अपने बेटे का नाम इन्होंने वायु कपूर आहूजा रखा है. हालांकि इस कपल ने अभी तक बेटे का चेहरा नहीं दिखाया है लेकिन पिछले सितंबर के महीने में कपूर परिवार में नन्हें राजकुमार का वन मंथ बर्थडे सेलिब्रेट किया गया था, जिसकी झलक खुद सोनम ने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. बता दें सोनम इस वक्त मुंबई में अपने पापा अनिल कपूर के घर पर ही रह रही हैं.