Home Entertainment News Karan Johar ke saath special project par kaam kar rahi hai ‘Kundali Bhagya’ ki Shraddha Arya | Karan Johar के साथ खास प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं ‘कुंडली भाग्य’ फेम Shraddha Arya!

Karan Johar ke saath special project par kaam kar rahi hai ‘Kundali Bhagya’ ki Shraddha Arya | Karan Johar के साथ खास प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं ‘कुंडली भाग्य’ फेम Shraddha Arya!

0

 Entertainment News

Shraddha Arya Upcoming Project: टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या ‘धर्मा प्रोडक्शन’ के मालिक करण जौहर के साथ एक खास प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं. हाल ही में, एक्ट्रेस ने इसकी झलकियां दिखाई हैं.

Shraddha Arya Upcoming Project With Karan Johar: टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) ने अपने करियर में हिंदी, तमिल और तेलुगु फिल्मों में काम किया है. हालांकि, उन्हें पहचान टीवी सीरियल्स से मिली. उन्होंने ‘मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की’ टीवी शो से छोटे पर्दे पर शुरुआत की थी. इसके बाद वह ‘तुम्हारी पाखी’ और ‘ड्रीम गर्ल’ जैसे सीरियल्स में नजर आई हैं. अब वह ‘कुंडली भाग्य’ (Kundali Bhagya) के जरिए घर-घर में एक जाना-पहचाना नाम बन गई हैं.

‘कुंडली भाग्य’ में प्रीता अरोड़ा के रूप में उन्हें काफी पॉपुलैरिटी हासिल हुई है. वह इस शो में पिछले 5 सालों से जुड़ी हुई हैं. हालांकि, लगता है कि अब श्रद्धा अरोड़ा कुछ बड़ा करने वाली हैं और ये हम नहीं बल्कि उनके लेटेस्ट पोस्ट कह रहे हैं. हाल ही में, उन्होंने धर्मा प्रोडक्शन (Dharma Production) के साथ एक प्रोजेक्ट शुरू किया है, जो बिल्कुल सीक्रेट रखा गया है. श्रद्धा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर कुछ पोस्ट्स शेयर किए हैं, जिनमें धर्मा प्रोडक्शन के साथ श्रद्धा आर्या के नाम लिखे जाने से लेकर प्रोड्यूसर करण जौहर (Karan Johar) के द्वारा वेलकम लेटेर तक देखे जा सकते हैं.

श्रद्धा आर्या ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें उन्होंने प्रोडक्शन हाउस से मिले गिफ्ट हैंपर और कॉफी की झलक दिखाई है. साथ ही करण जौहर के साथ शूटिंग करने के अपने एक्साइटमेंट को भी शेयर किया है. खैर, अभी तक भले ही श्रद्धा ने खुलासा नहीं किया है कि, वह किस प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं, लेकिन उनके फैंस उन्हें बड़े पर्दे पर फिर से देखने के लिए एक्साइटेड हैं.

श्रद्धा आर्या की पर्नसल लाइफ की बात करें तो एक्ट्रेस ने पिछले साल यानी नवंबर 2021 में नेवी ऑफिसर राहुल नागल के साथ शादी रचाई थी. श्रद्धा आर्या के पति (Shraddha Arya Husband) लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here