Home Daily News Kal ka intezaar school, collage, band karne par liya ja sakta hai faisla | कल का इंतजार, स्कूल-कॉलेज बंद करने पर लिया जा सकता है निर्णय

Kal ka intezaar school, collage, band karne par liya ja sakta hai faisla | कल का इंतजार, स्कूल-कॉलेज बंद करने पर लिया जा सकता है निर्णय

0

 Daily News

कोलकाता : 15 से 18 साल के किशोरों को कल यानी 3 जनवरी से वैक्सीन लग सकती है। इस उम्र के बच्चे 9वीं से 12वीं कक्षा में पढ़ते हैं और इस क्लास की पढ़ाई भी चालू हो चुकी है। आधे बच्चे ऑनलाइन तो आधे स्कूलों में आकर क्लास अटेंड कर रहे हैं। इन सबके बीच, जिस तरह कोरोना के मामले लगातार छलांग लगा रहे हैं, उस कारण स्कूल प्रबंधन के साथ ही अभिभावकों में भी चिंता है। हालांकि स्कूल प्रबंधनों का कहना है कि उन्हें 3 जनवरी का इंतजार है क्योंकि इस दिन स्कूलों में वैक्सीनेशन अभियान को लेकर अहम बैठक होने वाली है। इस दिन के बाद ही किस प्रकार और कब स्कूलों में वैक्सीनेशन अभियान चलाया जाना है, ये तय किया जाएगा। इसके साथ ही सोमवार को यह निर्णय हो सकता है कि स्कूल व कॉलेज खुले रहेंगे या फिर बंद होंगे।

वैक्सीनेशन ड्राइव में सक्रिय रूप से लेंगे हिस्सा

द बीएसएस स्कूल की प्रिंसिपल सुनीता सेन ने सन्मार्ग को बताया, ‘हमारा स्कूल वैक्सीनेशन अभियान में सक्रिय तौर पर हिस्सा लेगा। इसके अलावा सभी तरह के कोविड प्रोटोकॉल स्कूलों में माने जा रहे हैं। वैक्सीनेशन की तारीख अभी तय नहीं हुई है, इसे लेकर कल यानी सोमवार को स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से बैठक बुलायी गयी है। इसके बाद ही कुछ तय किया जा सकेगा।’

कल के बाद चालू होगा वैक्सीनेशन


ला मार्टिनियर स्कूल के सेक्रेटरी सुप्रियो धर ने कहा, ‘अभी तक स्कूलों को लेकर सरकार की ओर से कोई निर्देश नहीं आया है। हालांकि ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन पढ़ाई चालू है।

बेल व्यू, केएमसी से हमारी बात हो चुकी है। सोमवार को अभिभावकों को कम्युनिकेशन भेजने के बाद तारीख तय होते ही वैक्सीनेशन अभियान चालू कर दिया जाएगा।’

3 जनवरी के इंतजार में है हमारा स्कूल

डीपीएस रूबी पार्क की प्रिंसिपल जोयोती चौधरी ने बताया, ‘सरकार का निर्देश स्कूलों को लेकर नहीं आया है, ऐसे में हम कल यानी 3 जनवरी का इंतजार कर रहे हैं। वैक्सीनेशन को लेकर 3 जनवरी को बैठक होगी। सभी आंकड़े निगम को दिये गये हैं। हमारा स्कूल वैक्सीनेशन सेंटर होगा और अन्य स्कूलों के छात्र भी यहां आकर वैक्सीन लगवा सकेंगे।स्कूल के 2700 छात्रों को वैक्सीन लगेगी।’

अभिभावकों को भेजी गयी एडवाइजरी

द हेरिटेज स्कूल की प्रिंसिपल सीमा सप्रू ने कहा, ‘वैक्सीन की तारीख अभी तय नहीं हुई है, सरकार से बात हो चुकी है। 15 से 18 की उम्र के हमारे 1,100 छात्रों को वैक्सीन दी जाएगी। हालांकि जिस प्रकार कोरोना फैल रहा है, उसे देखते हुए हमने अभिभावकों को एडवाइजरी भेज दी है कि मास्क लगाकर ही छात्रों को स्कूल भेजें। किसी तरह की भीड़ में छात्रों को ना ले जाएं।’

केएमसी को भेजे गये छात्रों के विवरण

श्री ​शिक्षायतन फाउण्डेशन की सेक्रेटरी जनरल व सीईओ ब्रतती भट्टाचार्य ने कहा, ‘कई लोगों से मैं बात कर रही हूं, ये पूरी तरह मैनेजमेंट का निर्णय है। हम सोमवार का इंतजार कर रहे हैं,निजी अस्पतालों में वैक्सीन कुछ कीमती हो सकती है। केएमसी में निःशुल्क होगा। हमारे स्कूल से 1,200 छात्रों का नाम भेजा गया है। वहीं कोविड को लेकर सभी तरह के सुरक्षा के उपाय अपनाये जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here