Home Politics News Justice Satish Chandra Sharma ne shapath li | जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा ने शपथ ली

Justice Satish Chandra Sharma ne shapath li | जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा ने शपथ ली

0

 Politics News

नई दिल्ली। जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा ने मंगलवार को उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश का कार्यभार संभाल लिया। इसके पूर्व उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने राजनिवास में आयोजित समारोह में उन्हें शपथ दिलाई। इस मौके पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उच्च न्यायालय के वरिष्ठ न्यायाधीश, वकील समेत अनेक लोग मौजूद थे।

जस्टिस शर्मा इससे पहले तेलंगाना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश थे। जस्टिस डीएन पटेल की सेवानिवृत्ति के बाद से दिल्ली उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश का पद रिक्त था। जस्टिस विपिन सांघी 13 मार्च से कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के रूप कामकाज देख रहे थे। उन्हें अब उत्तराखंड उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है।

जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा मूल रूप से भोपाल के हैं। उन्होंने 1984 में सागर विश्वविद्यालय से एलएलबी की डिग्री ली। एलएलबी में गोल्ड मेडलिस्ट रहे जस्टिस शर्मा ने सितंबर 1984 में वकालत शुरू की। उन्हें 2008 में मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में न्यायाधीश नियुक्त किया गया। अक्तूबर, 2021 में वह तेलांगना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किए गए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here