Home Daily News Joka se Taratala metro ko lekar preparation full swing me | जोका से तारातल्ला मेट्रो को लेकर तैयारी जोरों पर

Joka se Taratala metro ko lekar preparation full swing me | जोका से तारातल्ला मेट्रो को लेकर तैयारी जोरों पर

0

 Daily News

कोलकाताः जोका-एस्प्लानेड मेट्रो कॉरिडोर के तहत परियोजना पर काम जोरों पर जारी है। पहले चरण के तहत रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) तारातल्ला तक मेट्रो को शुरू करना चाहता है। यही वजह है कि परियजोना पर काम काफी तेज गति से चल रहा है। आरवीएनएल के एक अधिकारी ने कहा कि हम पूरी तरह से तैयार हैं। यदि सब कुछ सही रहा तो पहले चरण को सितंबर में कमिशनिंग के लिए दे दिया जाएगा। इस साल के अंत तक मेट्रो के शुरू होने की संभावनाएं प्रबल हैं। पहले चरण के लिए मेट्रो परियोजना के तहत थर्ड लाइन, बिजली कनेक्शन, सिग्नलिंग और अन्य काम तकरीबन हो चुके हैं। इस मार्ग पर ट्रेनें इस साल के अंत में परीक्षण के आधार पर परिचालन शुरू कर सकती हैं। परियोजना में शुरू से ही जमीन अधिग्रहण सहित कुछ समस्याएं भी थीं, हालांकि तकरीबन सभी को दूर किया जा चुका है।
मेट्रो परियोजना
-जोका-इस्प्लानेड मेट्रो कॉरिडोर
-कुल दूरी -16.72 कि.मी
– जोका से मोमिनपुर (एलिवेटेड)
– मोमिनपुर से इस्प्लानेड (अंडरग्राउंड)
-एलिवेटेड ट्रैक 10 कि.मी. व अंडरग्राउंड 6.72 कि.मी.
परियोजना में कुल स्टेशन
ठाकुरपुकुर, साखेरबाजार, बेहला चौरास्ता, बेहला बाजार, तारातल्ला, माझेरहाट, मोमिनपुर, खिदिरपुर, विक्टोरिया मेमोरियल, पार्क स्ट्रीट, एस्प्लानेड

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here