Entertainment News
Jhalak Dikhhla Jaa 10 Start Date: डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा (Jhalak Dikhhla Jaa 10) 5 साल के बाद वापसी करने जा रहा है. जब से फैंस को इस शो के बारे में पता चला है वह काफी एक्साइटेड हो गए हैं. रिपोर्ट्स की माने तो झलक दिखला जा का सीजन 10 काफी धमाकेदार होने वाला है. जजेस से लेकर कंटेस्टेंट तक हर कोई ऑडियन्स को चौंका देने वाला है. झलक दिखला जा के फैंस के लिए अब एक गुड न्यूज है. शो को लेकर नया अपडेट सामने आया है. शो के ऑन एयर होने की फाइनल डेट सामने आ गई है.
ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक झलक दिखला जा सितंबर के महीने से शुरू होने जा रहा है. झलक दिखला जा 10 का पहला एपिसोड 2 सितंबर को ऑन एयर होगा. शो के शुरू होने को लेकर मेकर्स पहले कंफ्यूजन हो रहा था. अब शो के ऑन एयर होने की रिलीज डेट सामने आ गई है.
ये होंगे जजेस
झलक दिखला जा 10 को करण जौहर और माधुरी दीक्षित के साथ नोरा फतेही जज करने वाले हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक पहले काजोल को इस शो के लिए अप्रोच किया गया था. मेकर्स चाहते थे कि करण जौहर और काजोल दीक्षित इस शो को जज करें मगर काजोल ने शो के लिए मना कर दिया. काजोल के मना करने के बाद माधुरी दीक्षित को अप्रोच किया गया और उन्होंने इसके लिए हां कह दिया. अब रिपोर्ट्स के मुताबिक तीसरी जज नोरा फतेहरी होने वाली हैं.
कंटेस्टेंट लिस्ट
अभी तक कंफर्म कंटेस्टेंट की लिस्ट सामने नहीं आई है. रिपोर्ट्स की माने तो झलक दिखला जा 10 में निया शर्मा, पारस कलनावत, निक्की तंबोली और हिना खान डांस करते नजर आने वाले हैं.