Home Sports News Ireland ke against dusri t-20 aaj, Rituraj Gaikwad ke khelne par suspence | आयरलैंड के खिलाफ दूसरा टी-20 आज, ऋतुराज गायकवाड के खेलने पर सस्पेंस

Ireland ke against dusri t-20 aaj, Rituraj Gaikwad ke khelne par suspence | आयरलैंड के खिलाफ दूसरा टी-20 आज, ऋतुराज गायकवाड के खेलने पर सस्पेंस

0

 Sports News

भारत और आयरलैंड के बीच दो टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला आज खेला जाएगा। पहले मुकाबले में जीत हासिल कर भारतीय टीम 1-0 से आगे है। अगर हमारी टीम दूसरा मैच जीत लेती है तो वह साल 2022 में टी-20 में तीसरी सीरीज अपने नाम करेगी। भारत ने इस साल अब तक श्रीलंका और वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज जीती है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबला 2-2 से बराबर रहा।

चलिए जान लेते हैं कि इस मुकाबले के लिए भारत की प्लेइंग-11 क्या हो सकती है। साथ ही हम मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट भी जानेंगे।

बॉलिंग डिपार्टमेंट में बदलाव की संभावना कम
भारतीय गेंदबाजों ने पहले मैच में 12 ओवर में 108 रन लुटाए थे। इसके बावजूद बॉलिंग लाइनअप में बदलाव की उम्मीद काफी कम है। जम्मू एक्सप्रेस उमरान मलिक को फिर से मौका मिल सकता है। उमरान ने पहले मैच में सिर्फ 1 ओवर की गेंदबाजी की थी और 14 रन दिए थे। उनके अलावा भुवनेश्वर कुमार, कप्तान हार्दिक पंड्या और आवेश खान तेज गेंदबाजी का मोर्च संभालेंगे। युजवेंद्र चहल और अक्षर पटेल स्पिनर डिपार्टमेंट का भार उठाएंगे।

गायकवाड फिट नहीं हुए तो सैमसन को मिल सकता है मौका
ओपनर ऋतुराज गायकवाड काफ मसल्स में खिंचाव आने के कारण पहले टी-20 में बैटिंग के लिए नहीं उतर पाए थे। अगर वे पूरी तरह फिट नहीं हो पाए तो उनके स्थान पर संजू सैमसन को प्लेइंग-11 में मौका मिल सकता है। इस स्थिति में एक बार फिर ईशान किशन और दीपक हुड्डा पारी की शुरुआत कर सकते हैं। सैमसन को मिडिल ऑर्डर में आजमाया जा सकता है। अगर गायकवाड फिट हुए तो मुमकिन है कि पहले वनडे में उतरी प्लेइंग-11 में बदलाव न किए जाए।

बारिश फिर डाल सकती है खलल
बारिश के कारण पहला टी-20 मैच 12-12 ओवर का ही हो पाया था। दूसरे मुकाबले के दौरान भी बारिश की आशंका है। मेलाहाइड में पूरे सप्ताह बारिश की आशंका है।

पिच रिपोर्टः बाद में बैटिंग करना फायदेमंद
मेलाहाइड में अब तक 15 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं। इनमें से 9 में बाद में बैटिंग करने वाली टीम जीती है। सीरीज के पहले मुकाबले में भी टीम इंडिया ने चेज करते हुए जीत हासिल की थी। ऐसे में टॉस जीतने पर कप्तान पहले फील्डिंग का फैसला कर सकते हैं।

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
भारतः ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड/संजू सैमसन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (कप्तान), दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान उमरान मलिक और युजवेंद्र चहल।
आयरलैंडः पॉल स्टर्लिंग, एंड्र्यू बालबर्नी (कप्तान), गारेथ डेलनी, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर, एंडी मैकब्रायन, जॉर्ज डॉकरेल, मार्क एडेर, क्रेग यंग, कोनोर ओल्फेट और जोशुआ लिटिल।

और पढ़े https://www.starnewshindi.com/2022/06/india-ne-pahle-t-20-me-ireland-ko-7.html

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here