Home Business news IPO me UPI se laga saktey hai 5 lakh rupees, Purvanchal Express par laega toll, aaj se hui ye 3 bade changes | IPO में UPI से लगा सकेंगे 5 लाख रुपए, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर लगेगा टोल; आज से हुए ये 3 बड़े बदलाव

IPO me UPI se laga saktey hai 5 lakh rupees, Purvanchal Express par laega toll, aaj se hui ye 3 bade changes | IPO में UPI से लगा सकेंगे 5 लाख रुपए, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर लगेगा टोल; आज से हुए ये 3 बड़े बदलाव

0

 Business News

आज यानी 1 मई से महंगाई का झटका लगा है। 1 मई को तेल कंपनियां कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 102 रुपए बढ़ाई है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से गाजीपुर तक जाने वाले 340 किलोमीटर लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर टोल टैक्स देना होगा। नए महीने से आपको कुछ नई सुविधाएं मिलेंगी तो वहीं आपकी जेब पर महंगाई की मार भी पड़ सकती है। हम आपको इन्ही के बारे में बता रहे हैं।

IPO में UPI से भुगतान की लिमिट बढ़ेगी
IPO में निवेश करने वाले रिटेल निवेशक UPI के जरिए 5 लाख रुपए तक का निवेश कर सकेंगे। अभी IPO में UPI के जरिए 2 लाख रुपए तक लगाए जा सकते हैं, लेकिन 1 मई से इसकी सीमा को बढ़ाकर 5 लाख रुपए कर दिया जाएगा।

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर देना होगा टोल टैक्स
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से गाजीपुर तक जाने वाले 340 किलोमीटर लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर सरकार ने 1 मई से टोल टैक्स वसूलने की इजाजत दे दी है। यानी अब इस एक्सप्रेस-वे पर आपका सफर महंगा होने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर टोल टैक्स वसूली की दर 2.45 रुपए प्रति किलोमीटर हो सकती है।

गैस सिलेंडर हुआ महंगा
19 किलो वाले कॉमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमत 102 रुपए महंगी हो गई है। राजधानी दिल्ली में अब नए सिलेंडर की कीमत 2355 रुपए होगी। हालांकि, घरेलू सिलेंडरों की कीमतों में कोई इजाफा नहीं हुआ है। इससे पहले कॉमर्शियल सिलेंडरों के दाम 1 अप्रैल को बढ़े थे। तक इसकी कीमत में 250 रुपए का इजाफा किया गया था।

और पढ़े starnewshindi.com/2022/04/march-quarter-me-40-badhi-houses-ki.html

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here