Home Sports News IPL: Jadeja ne Chennai Super King me future ko lekar 4words ka reply delete kiya, fans bole ab sub khatam | जडेजा ने चेन्नई सुपर किंग्स में भविष्य को लेकर चार शब्दों का रिप्लाई डिलीट किया, फैन्स बोले- अब सब खत्म

IPL: Jadeja ne Chennai Super King me future ko lekar 4words ka reply delete kiya, fans bole ab sub khatam | जडेजा ने चेन्नई सुपर किंग्स में भविष्य को लेकर चार शब्दों का रिप्लाई डिलीट किया, फैन्स बोले- अब सब खत्म

0

 Sports News

आईपीएल के शुरुआत में रवींद्र जडेजा को टीम का कप्तान बनाया गया था। हालांकि, शुरुआती कुछ मैचों में हार के बाद मैनेजमेंट ने फैसला बदला और जडेजा को कप्तानी छोड़नी पड़ी और दोबारा महेंद्र सिंह धोनी को कप्तानी सौंपी गई। इसके बाद जडेजा के चेन्नई मे भविष्य को लेकर सवाल उठने लगे थे।

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 2022 आईपीएल सीजन खराब रहा था। टीम आईपीएल इतिहास में सिर्फ दूसरी बार प्लेऑफ के लिए नहीं क्वालिफाई कर पाई थी। टीम 2022 आईपीएल में नौवें स्थान पर रही थी। चेन्नई की टीम 14 मैचों में से सिर्फ चार मैचों में जीत हासिल कर पाई। बीच आईपीएल में चेन्नई टीम के मैनेजमेंट में भी परेशानी दिखाई पड़ी थी।

आईपीएल के शुरुआत में रवींद्र जडेजा को टीम का कप्तान बनाया गया था। हालांकि, शुरुआती कुछ मैचों में हार के बाद मैनेजमेंट ने फैसला बदला और जडेजा को कप्तानी छोड़नी पड़ी और दोबारा महेंद्र सिंह धोनी को कप्तानी सौंपी गई। इतना ही नहीं जडेजा चेन्नई के आखिरी चार मैच भी नहीं खेले। इसके बाद सीएसके में उनके भविष्य को लेकर सवाल उठने लगे थे। 
आईपीएल के बाद अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट्स शुरू हुए और जडेजा और सीएसके के बीच विवाद शांत हो गया था। पिछले कुछ महीनों में सोशल मीडिया पर जडेजा की एक्टिविटी ने उनके और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच विवाद की खबरों को एकबार फिर तूल दे दी है। भारतीय ऑलराउंडर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम प्रोफाइल से चेन्नई से जुड़ी यादों को मिटा दिया था। उन्होंने 2021 और 2022 में पोस्ट की गई तस्वीरों को डिलीट कर दिया था। 
अब जडेजा की एक और हरकत ने फैन्स को सोचने पर मजबूर कर दिया है। उन्होंने अब अपने ट्विटर प्रोफाइल से चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़े एक ट्वीट को डिलीट कर दिया है। इसके बाद फैन्स मानने लगे हैं कि जडेजा का चेन्नई में सफर खत्म हो चुका है और वह अगले साल इस टीम से आईपीएल खेलते नहीं दिखेंगे। 
दरअसल चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर 4 फरवरी 2022 को जडेजा से जुड़ा एक पोस्ट किया था। इसमें उन्होंने लिखा था- सुपर जड्डू के सीएसके में 10 साल। इसके बाद जडेजा ने इस पोस्ट को रीपोस्ट करते हुए लिखा था- 10 और साल अभी इस टीम से खेलने हैं। हालांकि, बुधवार को इस ट्वीट को डिलीट कर दिया। 
जडेजा ने सीएसके के लिए अपना आखिरी मैच इसी साल चार मई को खेला था। इसके बाद वह करीब दो महीने बाद एक्शन में लौटे थे। आईपीएल के बाद जडेजा ने सीधे इंग्लैंड के खिलाफ रीशेड्यूल किए गए पांचवें टेस्ट में हिस्सा लिया था। इसमें जडेजा ने शतक जड़ा था। इसके बाद से जडेजा लगातार टीम इंडिया के हिस्सा रहे हैं। 33 साल के जडेजा फिलहाल भारतीय टीम के साथ वेस्टइंडीज के साथ हैं। भारतीय टीम फिलहाल वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेल रही है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here