Home Daily News Indian-origin ke British writer Salman Rushdie par attack ki pure world me Ninda, jaaniye kisne kya kaha | भारतीय मूल के ब्रिटिश लेखक सलमान रुश्दी पर हमले की दुनियाभर में निंदा, जानें ब्रिटेन से अमेरिका तक किसने क्या कहा

Indian-origin ke British writer Salman Rushdie par attack ki pure world me Ninda, jaaniye kisne kya kaha | भारतीय मूल के ब्रिटिश लेखक सलमान रुश्दी पर हमले की दुनियाभर में निंदा, जानें ब्रिटेन से अमेरिका तक किसने क्या कहा

0

 Daily News

Salman Rushdie News: भारतीय मूल के ब्रिटिश लेखक सलमान रुश्दी पर न्यूयॉर्क में एक कार्यक्रम में हमला किया गया है. उनकी गर्दन पर चाकू से वार किया गया. इसकी दुनियाभर में निंदा हो रही है.

Reactions on Attack on Salman Rushdie: भारतीय मूल के लेखक सलमान रुश्दी (Salman Rushdie) पर शुक्रवार की सुबह अमेरिका (America) के न्यूयॉर्क (New York) में एक कार्यक्रम में चाकू से जानलेवा हमला हुआ. हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है और सलमान रुश्दी को फौरन अस्पताल ले जाया गया. सलमान रुश्दी को दुनिया का एक धड़ा विवादित लेखक (Controversial Author) मानता है. वह पहले से जान से मारे जाने की धमकियों (Death Threats) का सामना कर रहे थे. ईरान में उनकी द सैटेनिक वर्सेज उपन्यास के लिए खासा विरोध हुआ और वहां से उन्हें मौत की धमकी मिली थी.

सलमान रुश्दी पर हमले के बाद विश्व के कई जाने-माने लेखक और नेता स्तब्ध हैं और अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा, ”चकित हूं कि सलमान रुश्दी को छुरा घोंपा गया है, हमें बचाव करना कभी नहीं छोड़ना चाहिए. फिलहाल मेरी संवेदनाएं उनके चाहने वालों के साथ हैं. हम उम्मीद कर रहे हैं कि वह ठीक है.”

रुश्दी भारतीय मूल के ब्रिटिश लेखक हैं और 2007 में ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने साहित्य सेवाओं के लिए उन्हें सम्मान से नवाजा था. ब्रिटेन की गृह सचिव प्रीति पटेल ने कहा, ”यह सुनकर हैरान और चकित हूं कि सर सलमान रुश्दी पर अकारण और मूर्खतापूर्ण हमला किया गया है. अभिव्यक्ति की आजादी एक ऐसा मूल्य है जो हमें प्रिय लगता है और इसे कमजोर करने की कोशिश बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जानी चाहिए. मेरी संवेदनाएं सर सलमान और उनके परिवार के साथ हैं.”

ब्रिटेन के पीएम उम्मीदवार ऋषि सुनक यह बोले

ब्रिटेन के पीएम उम्मीदवार ऋषि सुनक ने ट्वीट के जरिये कहा, ”न्यूयॉर्क में सलमान रुश्दी पर हुए हमले के बारे में सुनकर हैरान हूं. वह मुक्त भाषण और कलात्मक स्वतंत्रता के एक चैंपियन हैं. वह आज रात हमारे विचारों में हैं.” यूके की डिजिटल, संस्कृति, मीडिया और खेल राज्य सचिव नादिन डोरिस ने हमले का भयानक बताया. उन्होंने कहा कि यह साहित्यिक दिग्गज और अभिव्यक्ति की आजादी के महान रक्षकों में से एक पर भयंकर हमला है. डोरिस ने यह भी कहा, ”सलमान रुश्दी और उनकी चाहने वालों के हमारी सवेदनाएं हैं.”

अमेरिकी सीनेटर चक शूमर ट्वीट करते हुए लिखा, ”यह हमला हैरान और चकित करने वाला है. यह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और विचारों पर हमला है, जो कि हमारे देश और चौटाउक्वा संस्थान के दो आधारभूत मूल्य हैं. मुझे उम्मीद है कि रुश्दी जल्द पूरी तरह से ठीक हो जाएंगे और अपराधी को पूरी जवाबदेही और न्याय का अहसास होगा.”

लेखकों ने यह कहा 


एक अमेरिकी उपन्यासकार खालिद होसैनी ने कहा कि वह रुश्दी के ठीक होने के लिए प्रार्थना करेंगे. होसैनी ने रुश्दी को एक जरूरी आवाज बताते हुए कहा कि इस हमले से वह भयभीत हुए हैं. भारतीय लेखक अमिताव घोष ने ट्वीट में लिखा, ”यह जानकर भयभीत हूं कि सलमान रुश्दी पर न्यूयॉर्क में एक भाषण कार्यक्रम में हमला किया गया है. उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.”

लेखक तसलीमा नसरीन ने ट्वीट में लिखा, ”सलमान रुश्दी पर हुए हमले की जानकारी अभी लगी. मैं हैरान हूं. कभी नहीं सोचा था कि यह होगा. वह पश्चिम में रहते रहे हैं और 1989 से उनकी सुरक्षा की जाती रही है. अगर उन पर हमला हुआ है तो इस्लाम की आलोचना करने वाले किसी भी शख्स पर हमला हो सकता है. मुझे चिंता है.”

फ्रांस के राष्ट्रपति क्या बोले

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने ट्वीट में लिखा, ”33 वर्षों से सलमान रुश्दी ने आजादी और अंधकारवाद के खिलाफ लड़ाई को मूर्त रूप दिया है. वह अभी नफरत और बर्बरता की ताकतों के कायरतापूर्ण हमले का शिकार हुआ है. उसकी लड़ाई हमारी लड़ाई है. यह सब जगह है. अब हम पहले से कहीं ज्यादा उनके साथ खड़े हैं.”

हमलावर की पहचान न्यूजर्सी के फेयरव्यू के रहने वाले 24 वर्षीय हदी मतार के रूप में हुई है. हमले के पीछे का कारण अभी नहीं बताया गया है. पुलिस ने कहा है कि एफबीआई इस हमले की छानबीन में उसकी मदद कर रही है. 75 वर्षीय रुश्दी को पेंसिलवेनिया के एरी में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी स्थिति के हिसाब से हमलावर के खिलाफ आरोप तय किए जाएंगे. 

और पढ़े https://www.starnewshindi.com/2022/08/delhi-me-ek-hi-din-5-degree-se-jyada.html

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here