Home Sports News IND vs PAK: Romanchak match me Pakistan ne maari baazi, Asia cup me 8 saal baad India ko haraya | रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान ने मारी बाज़ी, एशिया कप में 8 साल बाद भारत को हराया

IND vs PAK: Romanchak match me Pakistan ne maari baazi, Asia cup me 8 saal baad India ko haraya | रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान ने मारी बाज़ी, एशिया कप में 8 साल बाद भारत को हराया

0

 Sports News

IND vs PAK: पाकिस्तान के लिए मोहम्मद नवाज़ ने मैच बदलने वाली पारी खेली. नवाज ने 20 गेंदों में 42 रनों की तूफानी पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से छह चौके और दो छक्के निकले.

India vs Pakistan Super 4, Asia Cup 2022: दुबई में खेले गए एशिया कप के सुपर-4 में पाकिस्तान ने भारत को 5 विकेट से हरा दिया. भारतीय टीम ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 7 विकेट पर 181 रन बनाए थे. इसके जवाब में पाकिस्तान ने अंतिम ओवर में एक गेंद पहले लक्ष्य का पीछा कर लिया. पाकिस्तान के लिए मोहम्मद नवाज़ ने मैच बदलने वाली पारी खेली. नवाज ने 20 गेंदों में 42 रनों की तूफानी पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से छह चौके और दो छक्के निकले.

गौरतलब है कि एशिया कप में 8 साल बाद पाकिस्तान ने भारत को हराया है. इससे पहले एशिया कप में भारत के खिलाफ 2014 में पाकिस्तान को जीत मिली थी. लगातार पांच हार के बाद अब पाकिस्तान की जीत नसीब हुई है.

पाकिस्तान की इस यादगार जीत के हीरो रहे मोहम्मद नवाज़. दरअसल, भारत से मिले 182 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही थी. एक समय पाक ने 8.4 ओवर में 63 रनों पर अपने दो महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद नवाज़ ने सिर्फ 20 गेंदों में 42 रन बनाकर मैच अपनी टीम की तरफ मोड़ दिया. उन्होंने छह चौके और दो छक्के जड़े.

भारत के 182 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने रिजवान (51 गेंद में 71 रन, छह चौके और दो छक्के) और करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलने वाले नवाज (20 गेंद में 42 रन, छह चौके, दो छक्के) के बीच तीसरे विकेट की 73 रन की साझेदारी से एक गेंद शेष रहते पांच विकेट पर 182 रन बनाकर जीत दर्ज की

रिजवान और नवाज के आउट होने के बाद आसिफ अली (16) और खुशदिल शाह (नाबाद 14) ने टीम की जीत सुनिश्चित की. भारत के लिए रवि बिश्नोई (26 रन पर एक विकेट) और अर्शदीप सिंह (27 रन पर एक विकेट) ने उम्दा गेंदबाजी की लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके.

भारत ने कोहली की 44 गेंद में चार चौकों और एक छक्के से 60 रन की पारी से सात विकेट पर 181 रन बनाए. कप्तान रोहित शर्मा (28) और लोकेश राहुल (28) की सलामी जोड़ी ने भारत को तेज शुरुआत दिलाते हुए 5.1 ओवर में 54 रन जोड़े.

पाकिस्तान की तरफ से लेग स्पिनर शादाब खान सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 31 रन देकर दो विकेट चटकाए. बाएं हाथ के स्पिनर मोहम्मद नवाज ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 25 रन देकर एक विकेट हासिल किया.

लक्ष्य का पीछा करते हुए रिजवान और बाबर आजम (14) दोनों ने भुवनेश्वर के पहले ओवर में चौके से खाता खोला. बाबर ने भुवनेश्वर के अगले ओवर में एक और बाउंड्री लगाई लेकिन लेग स्पिनर बिश्नोई की गेंद पर रोहित शर्मा को कैच दे बैठे.

हार्दिक पंड्या के अगले ओवर में रिजवान ने दो जबकि फखर जमां (15) ने एक चौका मारा. रिजवान ने अर्शदीप सिंह पर पारी का पहला छक्का जड़ा. पाकिस्तान ने पावर प्ले में एक विकेट पर 44 रन बनाए.

फखर ने युजवेंद्र चहल पर चौका जड़ा लेकिन अगली गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में लांग आन पर कोहली को आसान कैच दे बैठे. नवाज ने चहल पर चौके से खाता खोला और फिर पंड्या और बिश्नोई पर छक्के मारे.

रिजवान ने अर्शदीप की गेंद पर दो रन के साथ 37 गेंद में अर्धशतक बनाया और 13वें ओवर में टीम के रनों का सैकड़ा पूरा किया. नवाज ने पंड्या और चहल पर दो-दो चौकों के साथ रन गति में इजाफा किया.

पाकिस्तान को अंतिम पांच ओवर में जीत के लिए 47 रन की दरकार थी. रोहित ने भुवनेश्वर की गेंदबाजी में वापसी कराई और उन्होंने कप्तान को निराश नहीं करते हुए नवाज को लांग आफ पर हुड्डा के हाथों कैच करा दिया.

पंड्या के अगले ओवर में रिजवान भी गेंद को हवा में लहराकर लांग आफ पर सूर्यकुमार को कैच दे बैठे. अर्शदीप ने बिश्नोई की गेंद पर शॉर्ट थर्ड मैन पर आसिफ अली का कैच टपकाया. आसिफ ने जीवनदान का फायदा उठाते हुए 19वें ओवर में भुवनेश्वर पर छक्का और चौका जड़ा जबकि खुशदिल ने भी चौका मारा. इस ओवर में 19 रन बने.

पाकिस्तान को अंतिम ओवर में सिर्फ सात रन बनाने थे. आसिफ ने अर्शदीप पर चौका जड़ा लेकिन फिर पगबाधा को गए. इफ्तिखार अहमद (नाबाद 02) ने पांचवीं गेंद पर दो रन के साथ पाकिस्तान को जीत दिला दी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here