Home Business news ICICI bank ke customers ke liye important news! Khatam ho gayi hai cheque book to Online kare order, jaaniye iska easy way | ICICI बैंक के ग्राहकों के लिए जरूरी खबर! खत्म हो गई है चेक बुक तो ऑनलाइन करें ऑर्डर, जानें इसका आसान तरीका

ICICI bank ke customers ke liye important news! Khatam ho gayi hai cheque book to Online kare order, jaaniye iska easy way | ICICI बैंक के ग्राहकों के लिए जरूरी खबर! खत्म हो गई है चेक बुक तो ऑनलाइन करें ऑर्डर, जानें इसका आसान तरीका

0

 Business News

Cheque Book Request: ICICI बैंक अपने ग्राहकों को चेक बुक ऑर्डर करने के बहुत से तरीके ऑफर करता है. पहला तरीका है कि आप आईसीआईसीआई बैंक के ब्रांच में जाकर इसे ऑर्डर कर दें.

Cheque Book Order Through Online Banking: बदलते वक्त के साथ ही बैंकिंग के तरीकों (Banking Services) में भी बहुत बड़े बदलाव आए हैं. आजकल डिजिटल पेमेंट ऑप्शन के कारण चेक का इस्तेमाल बहुत कम हो गया है. लेकिन जब भी ज्यादा पैसों के पेमेंट की बात आती है तो आज भी चेक के जरिए पेमेंट एक आसान और सेफ ऑप्शन हैं. प्रापर्टी खरीदने से लेकर बिजनेस के लिए आप भी चेक का इस्तेमाल बहुत बड़े पैमाने पर किया जाता है. ऐसे में अगर चेक बुक में चेक खत्म हो जाए तो लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है. ऐसे में अगर आपके चेक बुक में चेक खत्म हो गया है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप घर बैठे भी ऑनलाइन मोड से आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank)  का चेक बुक ऑर्डर कर सकते हैं. आइए हम आपको बताते हैं ऑनलाइन चेक बुक ऑर्डर (ICICI Bank Cheque Book Request) करने का तरीका-

चेक बुक ऑनलाइन ऑर्डर करने का तरीका-
ICICI बैंक अपने ग्राहकों को चेक बुक ऑर्डर करने के बहुत से तरीके ऑफर करता है. पहला तरीका है कि आप आईसीआईसीआई बैंक के ब्रांच में जाकर इसे ऑर्डर कर दें. इसके अलावा आप इसका ऑर्डर  www.icicibank.com की बेबसाइट से भी कर सकते हैं. वहीं SMS या iMobile के जरिए भी इस काम को निपटाया जा सकता है. इसके अलावा आप कस्टमर केयर पर कॉल करके भी चेक बुक आर्डर कर सकते हैं.

इस तरह इंटरनेट बैंकिंग के जरिए चेक बुक करें ऑर्डर-

  • इंटरनेट बैंकिंग के जरिए आप आसानी से चेक बुक ऑर्डर कर सकते हैं.
  • इसके लिए आप बैंक की आधिकारिक बेवसाइट www.icicibank.com पर विजिट करें.
  • आगे अपने अकाउंट में लॉगिन करें. इसके बाद कस्टमर सर्विस (Customer Care) को चुनें.
  • इसके बाद आपको चेक बुक ऑर्डर करने का ऑप्शन दिखेगा. इसके सेलेक्ट करें.
  • इसके बाद अपना एड्रेस डालें.
  • कुछ ही दिनों में बैंक आपके पते पर नया चेक बुक भेज देगा.

iMobile ऐप के जरिए इस तरह करें चेक बुक ऑर्डर-
1. इसके लिए सबसे पहले आप iMobile ऐप ओपन करें.
2. इसके बाद अपना 4 डिजिट का पिन दर्ज करें औप फिंगर प्रिंट स्कैन करें.
3. इसके बाद Services ऑप्शन को सेलेक्ट करके ‘Cheque Book Services’ को चुनें.
4. इसके बाद आपको यहां ऐड्रेस फिल करना होगा.
5. आगे आपसे अल्टरनेटिव एड्रेस भी मांगे जाएंगे जिसे फिल करें.
6. इसके बाद 4 से 5 दिन के अंदर आपका चेक बुक घर पर आ जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here