Home Sports News Hitman honge India ke agle test captain | हिटमैन’ होंगे टीम इंडिया के अगले टेस्ट कप्तान!

Hitman honge India ke agle test captain | हिटमैन’ होंगे टीम इंडिया के अगले टेस्ट कप्तान!

0

 Sports News

रोहित शर्मा के अलावा केएल राहुल और ऋषभ पंत भी हैं रेस में


मुंबई : विराट कोहली के टेस्ट कप्तानी से इस्तीफा देने के बाद भारतीय क्रिकेट में ‘विराट युग’ का समापन हो गया। कोहली ने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को नई ऊंचाईंयों तक पहुंचाया। अब भारतीय टेस्ट टीम को एक ऐसे कप्तान की जरूरत है, जो टीम इंडिया को इससे भी आगे लेकर जा सके। इसके लिए टीम के पास रोहित शर्मा और केएल राहुल के रूप में दो अच्छे विकल्प हैं। हालांकि कप्तानी की दौड़ में रोहित सबसे आगे नजर आ रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए चयनकर्ताओं ने अजिंक्या रहाणे की जगह रोहित को ही उपकप्तान बनाया था। 2021 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम में वापसी करने के बाद रोहित ने अपने आप को टेस्ट टीम में स्थापित किया है। वह तब से टीम के लिए निरंतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी हैं। उन्हें हाल ही में भारत की सीमित ओवर टीमों का कप्तान भी बनाया गया है। लेकिन चोट के चलते वह पूरे दौरे से बाहर हो गये थे। रोहित शर्मा के अलावा ओपनर केएल राहुल और विकेटकीपर ऋषभ पंत भी कप्तानी के लिए दावेदारों में से एक हैं।

राहुल और पंत भी दावेदार 29 वर्षीय राहुल ने आईपीएल क पिछले दो सीजन में पंजाब किंग्स की कप्तानी की है और इस दौरान उनकी बल्लेबाजी बिल्कुल भी प्रभावित नहीं हुई है। इसलिए 2020 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्हें वनडे टीम का उपकप्तान बनाया था। अब वह रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में दक्षिण अफ्रीका में भी टीम की अगुवाई करेंगे। कप्तानी के तीसरे दावेदार ऋषभ पंत अभी सिर्फ 24 साल के हैं, लेकिन तीनों फॉर्मैट में उनकी जगह पक्की है। वह विकेट के पीछे चतुर, चपल और चंचल तो विकेट के सामने आक्रामक हैं। उनकी बल्लेबाजी करने की अपनी तकनीक है और उन्हें ऐसे नैसर्गिक और विशेष प्रतिभा के रूप में जाना जाता है, जो दशकों में पैदा होती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here