Home Daily News Har jagah nhi kar sakte hai restriction , business pe parega asar : Mamta | हर जगह नहीं लगा सकते पाबंदी, व्यापार होगा प्रभावित : ममता

Har jagah nhi kar sakte hai restriction , business pe parega asar : Mamta | हर जगह नहीं लगा सकते पाबंदी, व्यापार होगा प्रभावित : ममता

0

 Daily News

गंगासागर में आने वाले को नहीं रोक सकते, स्थिति की हो रही है मॉनिटरिंग


गंगासागर : राज्य में कोविड के मामले पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि लगातार गंभीरता से नजर रख जा रही है। हालात को देखते हुए प्रतिबंध लगाए जाएंगे। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि हर जगह प्रतिबंध नहीं लगाए जा सकते। मुख्यमंत्री ने कहा कि अर्थव्यवस्था को भी नजरंदाज नहीं किया जाएगा। तीन दिवसीय गंगासागर दौरे में कोलकाता लौटने से पहले सीएम ने कहा कि हर पॉकेट में एक साथ सख्ती करने से कोई लाभ नहीं है। व्यापार प्रभावित होगा। गत दो सालों में कोई बिजनेस नहीं है, पूरा शून्य हो गया। जहां जरूरत होगी वहाँ हम देखेंगे क्या करना है। स्कूल-कॉलेज व हर जगह रिव्यू करके सिद्धांत लेंगे। उन्होंने कहा कि कोलकाता में कोरोना के केस इसलिए बढ़े क्योंकि ट्रेन और विमान से आने वाले यात्रियों के लिए यह एक ट्रांजिट प्वाइंट है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here