Home Business news Gold: पिछले धनतेरस से इस धनतेरस तक सोने ने दिया शानदार रिटर्न, फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट को छोड़ा पीछे

Gold: पिछले धनतेरस से इस धनतेरस तक सोने ने दिया शानदार रिटर्न, फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट को छोड़ा पीछे

0

Dhanteras 2022: धनतेरस पर सोना खरीदने से पहले उसकी शुद्धती की जांच जरूर कर लें. आजकल मार्केट में नकली सोना भी मिलने लगा है. इसके लिए आप BIS Care App का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Gold Buying on Dhanteras 2022: सोना एक ऐसा धातु है जिसमें निवेश (Gold Investment Tips) को बहुत फायदेमंद माना जाता है. आज भी भारत में सोने को एक सेफ इन्वेस्टमेंट के  रूप में देखा जाता है. ऐसे में अक्टूबर के महीने में लगातार त्योहारों की भरमार है के कारण सोने के डिमांड में भी इजाफा हो रहा है. इस साल धनतेरस का त्योहार 23 अक्टूबर 2022 को मनाया जाएगा. इसके बाद दिवाली (Diwali 2022) और भैया दूज (Bhai Dooj 2022) के फेस्टिवल को सेलिब्रेट किया जाएगा. फेस्टिव सीजन में लोग जमकर शॉपिंग करते हैं. धनतेरस या धनत्रयोदशी  के दिन को सोना-चांदी खरीदने के लिए बहुत शुभ माना जाता है. सोने-चांदी की भारी खरीदारी के कारण इस वक्त मार्केट में इनकी डिमांड भी बहुत ज्यादा रहती है. ऐसे में अगर आप भी इस साल धनतेरस (Dhanteras 2022) पर सोना खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हम आपको बताते हैं कि यह आपके लिए कितना फायदेमंद है. इसके साथ ही यह जानकारी भी दे रहे हैं कि पिछले साल से यह अब तक आपको कितना रिटर्न दे चुका है-

एक साल में ग्राहकों को दिया 6.1% तक का रिटर्न-
साल 2022 के अप्रैल के महीने में दुनियाभर में रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण अनिश्चितता का माहौल था. इसके साथ ही अमेरिका के फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में बढ़ोतरी, डॉलर में मजबूती और महंगाई को कंट्रोल करने के लिए उठाए गए कदम के कारण सोने के दाम में रिकॉर्ड बढ़ोतरी देखी गई और इसका असर घरेलू मार्केट पर भी दिख रहा था. निवेशकों ने सोने को एक सेफ इन्वेस्टमेंट ऑप्शन के रूप में देखा और इसमें जमकर पैसे निवेश करना शुरू कर दिया. इस कारण अप्रैल के महीने में गोल्ड प्राइस घरेलू मार्केट में रिकॉर्ड ऊंचाई  54,380 प्रति 10 ग्राम (24 कैरेट)  तक यह  पहुंचने के बाद अब यह 50,560 के आस-पास में है. ऐसे में इसके प्राइस में अप्रैल के महीने से अब तक 6.7 प्रतिशत तक की कमी देखी गई है. मगर पिछले साल के धनतेरस-2021  से लेकर इस साल तक के धनतेरस-2022 तक निवेशकों को गोल्ड में करीब 6.1% तक का रिटर्न दिया हैं.

बैंक एफडी ने दिया कितना रिटर्न-
वहीं अगर बैंक एफडी (Bank FD Investment Tips) की बात करें तो पिछले साल से इस साल तक निवेशकों को बैंक की फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में 5.5% तक का रिटर्न मिला है. ऐसे में गोल्ड निवेशकों को बैंक निवेशकों से ज्यादा रिटर्न मिला है. ऐसे में अगर आप बैंक एफडी या सोना में से किसी एक निवेश ऑप्शन को सेलेक्ट करना चाहते हैं तो आपके लिए गोल्ड में निवेश करना ज्यादा फायदेमंद रहेगा. विशेषज्ञों का अनुमान है अगले धनतेरस तक सोने में 15 फीसदी की तेजी देखी जा सकती है.

सोना खरीदने से पहले चेक करें शुद्धता-

इस धनतेरस सोना खरीदने से पहले उसकी शुद्धती की जांच जरूर कर लें. आजकल मार्केट में नकली सोना भी मिलने लगा है. इसके लिए आप BIS Care App का इस्तेमाल कर सकते हैं. ऐप पर सोने का HUID नंबर डालकर उसकी शुद्धता को चेक कर सकते हैं. अगर सोने में किसी तरह की मिलावट या कमी मिलती है तो आप इसके लिए Complaints में जाकर शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं. इसके साथ ही सोना खरीदने से पहले आप उसके Hallmark को भी अच्छी तरह से चेक कर लें. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here