Sports News
Deepak Hooda ने आयरलैंड के खिलाफ टी20 मैच में शतकीय पारी खेली थी. वहीं, ऐसा माना जा रहा है कि इस खिलाड़ी को आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता है.
Saba Karim On Deepak Hooda: भारतीय युवा बल्लेबाज दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) ने शानदार प्रदर्शन किया है. दरअसल, आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में इस युवा बल्लेबाज ने खासा प्रभावित किया. अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर सबा करीम (Saba Karim) ने दीपक हुड्डा पर बड़ा बयान दिया है. सबा करीम ने कहा कि लिमिटेड ओवर फॉर्मेट के लिए यह खिलाड़ी बेहतरीन विकल्प है. साथ ही उन्होंने कहा कि दीपक हुड्डा ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी भा कर सकता है.
‘टीम इंडिया को लंबे वक्त से ऐसे खिलाड़ी की तलाश थी’
पूर्व भारतीय विकेटकीपर सबा करीम (Saba Karim) ने कहा कि टीम इंडिया को लंबे वक्त से ऐसे खिलाड़ी की तलाश थी जो टॉप-6 में बल्लेबाजी करने के अलावा जरूरत पड़ने पर गेंदबाजी भी कर सके. उन्होंने कहा कि दीपक हुड्डा को बेहद कम मौके मिले, लेकिन उन्होंने अपनी काबिलियत से खासा प्रभावित किया है. गौरतलब है कि दीपक हुड्डा ने आयरलैंड के खिलाफ टी20 मैच में शतक बनाया था.
‘दीपक हुड्डा सबसे बड़े मैच विनर’
पूर्व भारतीय खिलाड़ी के मुताबिक, दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) मौजूदा वक्त में भारतीय टीम के सबसे बड़े मैच विनर है. वह ऑलराउंडर के तौर पर बखूबी अपनी भूमिका निभा रहे हैं. दीपक हुड्डा ने आईपीएल 2022 (IPL 2022) में भी शानदार प्रदर्शन किया था. गौरतलब है कि फिलहाल भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रही है. भारतीय टीम सीरीज में 2-0 से आगे है, जबकि सीरीज का आखिरी मैच खेला जाना बाकी है.