Home Daily News European Union ne fix kiya Google-Facebook kya dikhayenge | यूरोपीय संघ ने तय किया गूगल-फेसबुक क्या दिखाएंगे

European Union ne fix kiya Google-Facebook kya dikhayenge | यूरोपीय संघ ने तय किया गूगल-फेसबुक क्या दिखाएंगे

0

 Daily News

● डिजिटल सेवा अधिनियम के मुताबिक ऑफलाइन जो सामग्री गलत है उसे ऑनलाइन भी गलत माना जाएगा।

● नियमों का उल्लंघन करने पर कंपनियों को अपने वैश्विक कारोबार का छह फीसदी तक जुर्माना का देना पड़ेगा।

● नियमों का बार-बार उल्लंघन मे कंपनियों यूरोपीय संघ में व्यापार से प्रतिबंधित किया जा सकता है।

● बच्चों के उद्देश्य से या धर्म, लिंग, जाति और राजनीतिक राय जैसे संवेदनशील डाटा वाले विज्ञापन पर प्रतिबंध।

● डार्क पैटर्न को प्रतिबंधित किया जाएगा (लोगों को ऑनलाइन कंपनियों को व्यक्तिगत डाटा देने के लिए गुमराह करता है)।

● कंपनियों को निगरानी लागत के लिए वार्षिक राजस्व का 0.05 तक वार्षिक शुल्क देना पड़ेगा।

ऑस्ट्रेलिया

●नियमों के उल्लंघन पर कंपनियों पर आपराधिक जुर्माना और तीन साल तक की जेल

●ग्लोबल टर्नओवर के 10 फीसदी तक के जुर्माने की व्यवस्था की गई।

●आपत्तिजनक पोस्ट हटाने को कहने का अधिकार ई-सेफ्टी कमिश्नर को।

रूस

●रूस में बना इमरजेंसी रूल एजेंसियों को ये अधिकार देता है।

●किसी आपात स्थिति में वर्ल्डवाइड वेब को स्विच ऑफ कर सकते हैं।

●रूस के लोगों से जुड़े डाटा को रूस में ही सर्वर में स्टोर करना होगा।

और पढ़े starnewshindi.com/2022/04/jahangipuri-me-court-ne-roka-bulldozer.html

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here