Sports News
Lord’s Test: इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला लॉर्ड्स में खेला जा रहा है. यहां दूसरे दिन दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड पर 124 रन की लीड हासिल कर ली है.
ENG vs SA 1st Test: इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका (ENG vs SA) के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे टेस्ट मैच में इंग्लिश टीम पर प्रोटियाज हावी दिखाई दे रहे हैं. पहले दिन दमदार गेंदबाजी के बाद दूसरे दिन बल्लेबाजी में भी दक्षिण अफ्रीका ने अच्छा प्रदर्शन किया. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक अफ्रीकी टीम ने पहली पारी के आधार पर 124 रन की लीड बना ली है. अभी उसके पास 3 विकेट और बाकी हैं.
मैच का पहला दिन काफी हद तक बारिश से धुल गया था. हालांकि पहले दिन हुए 32 ओवर के खेल में ही दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों ने इंग्लैंड के 116 रन पर 6 विकेट गिरा दिए थे. दूसरा दिन जब शुरू हुआ तो अफ्रीकी गेंदबाजों का आक्रामक रवैया जारी रहा और इंग्लिश टीम 165 रन पर ऑलआउट कर दी गई. इंग्लैंड की तरफ से महज ऑली पॉप (73) ने टक्कर दी. रबाडा ने 5, नॉर्किया ने 3 और यान्सिन ने 2 विकेट चटकाए.
इसके बाद दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों ने दम दिखाया. कप्तान डीन एल्गार (47) और सारेल अर्वी (73) ने प्रोटियाज टीम को अच्छी शुरुआत दी. 85 रन पर अफ्रीकी टीम का पहला विकेट गिरा. इसके बाद थोड़े-थोड़े अंतराल में विकेट गिरते रहे. कीगन पीटरसन (24), एडन मार्करम (16), रासी वॉन डेर डूसैं (19) बड़ी पारियां नहीं खेल पाए. 210 रन तक आते-आते अफ्रीकी टीम 6 विकेट खो चुकी थी. यहां से केशव महाराज (41) और मार्को यान्सिन (41 नाबाद) ने 72 रन की साझेदारी करते हुए टीम की लीड 100 के पार पहुंचाई. इंग्लिश टीम की ओर से कप्तान बेन स्टोक्स ने 3 विकेट चटकाए. अन्य सभी गेंदबाजों को 1-1 विकेट मिले.
इंग्लैंड प्लेइंग इलेवन: एलेक्स लीस, जैक क्राउली, ऑली पॉप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बने फॉक्स (विकेटकीपर), स्टुअर्ट ब्रॉड, जैक लीच, मैथ्यू पॉट्स, जेम्स एंडरसन.
दक्षिण अफ्रीका प्लेइंग इलेवन: डीन एल्गार (कप्तान), सारेल अर्वी, कीगन पीटरसन, एडन मार्करम, रासी वान डेर डुसैं, काइल वैरीन, मार्को यान्सिन, केशव महाराज, एनरिक नॉर्किया, लुंगी एनगिडी.
और पढ़े https://www.starnewshindi.com/2022/08/eng-vs-sa-south-africa-ke-against.html