Home Sports News Dwayne Bravo ne apne naam pe create kiya record, t20 cricket me aisa karne waale pahle player bane | Dwayne Bravo ने अपने नाम दर्ज किया ये बड़ा रिकॉर्ड, टी20 क्रिकेट में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने

Dwayne Bravo ne apne naam pe create kiya record, t20 cricket me aisa karne waale pahle player bane | Dwayne Bravo ने अपने नाम दर्ज किया ये बड़ा रिकॉर्ड, टी20 क्रिकेट में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने

0

 Sports News

वेस्टइंडीज (West Indies) के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर डीजे ब्रॉवो टी20 क्रिकेट के बड़े खिलाड़ियों में गिने जाते हैं. अब उन्होंने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

DJ Bravo Record: वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर डीजे ब्रावो (Dwayne Bravo) ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. दरअसल, ड्वेन ब्रावो टी20 क्रिकेट इतिहास (T20 cricket history) में 600 विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. ब्रावो ने साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज रीली रोसौव (Rilee Rossouw) को अपना 599वां शिकार बनाया, जबकि सैम करन (Sam Curran) इस खिलाड़ी का 600वां शिकार बने.

दुनियाभर की टी20 लीग में रहा है ब्रावो का जलवा

दरअसल, डीजे ब्रावो दुनिया भर में टी20 लीग का हिस्सा होते हैं. आईपीएल के अलावा बाकी टी20 लीग में भी इस खिलाड़ी का खूब जलवा देखने को मिला है. अगर आईपीएल की बात करें तो डीजे ब्रावो ने आईपीएल में अब तक 161 मैच खेले हैं. उन्होंने अपने आईपीएल करियर में सबसे ज्यादा 183 विकेट अपने नाम किया है. इस दौरान ब्रॉवो का एवरेज 23.83 जबकि इकॉनमी 8.39 का रहा है. इसके अलावा स्ट्राइक रेट 17.04 का रहा है.

आईपीएल के सुपरस्टार हैं ब्रावो

वहीं, अगर ब्रावो के बैटिंग की बात करें तो उन्होंने अब तक 161 आईपीएल टी20 मैचों में 1560 रन बनाए हैं. इस दौरान कैरेबियन ऑलराउंडर का बेस्ट स्कोर 70 रन रहा है. आईपीएल में डीजे ब्रॉवो का स्ट्राइक रेट 129.57 जबकि एवरेज 22.61 का रहा है. इसके अलावा वह 44 बार नॉटआउट रहे हैं. वेस्टइंडीज के लिए 91 टी20 मैच में इस ऑलराउंडर ने 78 विकेट अपने नाम किए हैं. जबकि इस दौरान ब्रावो का एवरेज 26.1 और इकॉनमी 8.12 की रही है. जबकि बेस्ट बॉलिंग फिगर 19 रन देकर 4 विकेट है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here