Daily News
Delhi Weather Update: रविवार को भी दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में बारिश हुई. बारिश की वजह से जहां गर्मी से राहत मिली तो वहीं बारिश रुक जाने के बाद उमस ने हाल बेहाल कर दिया.
Delhi Weather Update: दिल्ली (Delhi) में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आस-पास से बना हुआ है. रोजाना रुक-रुक कर हल्की बारिश हो रही है, लेकिन इसके बावजूद दिल्लीवासियों को उमस भरी गर्मी परेशान कर रही है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार इस सप्ताह भी दिल्ली में हर दिन रुक-रुक कर बारिश हो सकती है, लेकिन इसके साथ ही उमस वाली गर्मी भी लोगों को परेशान करेगी.
इससे पहले रविवार को भी दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में बारिश हुई. बारिश की वजह से जहां गर्मी से राहत मिली तो वहीं बारिश रुक जाने के बाद उमस ने हाल बेहाल कर दिया. बारिश से पहले भी कई इलाकों में गर्म हवाएं चल रही थीं और लोगों को उमस महसूस हो रही थी. बारिश के बाद हाल ऐसा हो गया कि तपती धरती पर किसी ने पानी की कुछ बूंदें डाल दी हों, जो भाप बनकर हवा में घुल गई. मौसम विभाग ने पहले ही दिल्ली और एनसीआर में बारिश को लेकर पूर्वानुमान जताया था, जिसके बाद शाम 6:00 बजे को दिल्ली के कई इलाकों में बारिश देखने को मिली.
रविवार को दिल्ली के नरेला, पालम, लोधी रोड, वसंत कुंज, महरौली, छतरपुर, एनसीआर, लोनी देहात, दादरी, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मानेसर, बल्लभगढ़, सोनीपत, भिवानी समेत हरियाणा और राजस्थान के कई इलाकों में 2 घंटे तक बूंदा-बांदी हुई. बारिश का यह दौर इस हफ्ते भी जारी रहेगा. सोमवार को दिन भर बादल छाए रहेंगे. वहीं कई इलाकों में हल्की या मध्यम तीव्रता वाली बारिश होगी, जिसके बाद न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तो वहीं अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के आस-पास बना रह सकता है.
मौसम विभाग के लोकल वेदर फोरकास्ट के मुताबिक सोमवार से इस हफ्ते दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में बारिश का दौर जारी रहेगा, लेकिन इसके साथ ही वह उमस भी परेशान करेगी, बारिश के बाद जहां अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा, वहीं न्यूनतम तापमान भी 25 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड होने की संभावना है.
और पढ़े starnewshindi.com/2022/07/jaipur-me-street-pe-float-kar-rahi-cars.html