Sports News
Achinta Sheuli Wins Gold: 2022 राष्ट्रमंडल खेलों में भारोत्तोलन में भारत के लिए सोना जीतने वाले अंचिता शेउली को राष्ट्रपति से लेकर प्रधानमंत्री तक ने बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.
Achinta Sheuli Wishes: इंग्लैंड (England) के बर्मिंघम (Birmingham) चल रहे 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स (Birmingham 2022 Commonwealth Games) में भारतीय भारोत्तोलक अंचिता शेउली (Achinta Sheuli) ने कुल 313 किलोग्राम भार उठाकर गोल्ड मेडल जीतकर देशवासियों को गौरवान्वित होने का मौका दिया. इसी के साथ उनके लिए बधाइयों और शुभकामनाओं की झड़ी लग गई. अंचिता शेउली को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) तक ने बधाई और शुभकामनाएं दीं. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ट्विटर पर बधाई संदेश में लिखा, ”अंचिता शेउली ने गोल्ड मेडल जीतते हुए और राष्ट्रमंडल खेलों में तिरंगे को ऊंचा करते हुए भारत को गौरवान्वित किया है. आप अपने एक प्रयास में नाकामी से तुरंत ही उबर कर शीर्ष पर रहे. आप वह चैंपियन हैं जिसने इतिहास रचा है. हार्दिक बधाई!”
प्रधानमंत्री मोदी ने शेउली के प्रदर्शन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने इस उपलब्धि के लिए कड़ी मेहनत की थी. मोदी ने राष्ट्रमंडल खेलों के लिए भारतीय दल के रवाना होने से पहले शेउली के साथ अपनी बातचीत की एक क्लिप भी ट्वीट की. उन्होंने कहा, ‘‘हमने उनकी मां और भाई से मिले समर्थन पर चर्चा की थी. अब वह पदक जीत चुके हैं और मुझे उम्मीद है कि अब उन्हें यह क्लिप देखने का समय मिलेगा.’’
पीएम मोदी ने कहा, ‘‘खुशी है कि प्रतिभाशाली अचिंता शुली ने राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीता है. वह अपने शांत स्वभाव और दृढ़ता के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने इस विशेष उपलब्धि के लिए बहुत मेहनत की है. उन्हें भविष्य की प्रतियोगिताओं के लिए मेरी शुभकामनाएं.’’