Daily News
CUET UG 2022 Begins Today: इस साल शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ा बदलाव हुआ है. सेंट्रल यूनिवर्सिटीज और कुछ स्टेट यूनिवर्सिटीज के अंडर ग्रेजुएट कोर्सेस में एडमिशन के लिए आज से सीयूईटी परीक्षा (CUET 2022) का आयोजन किया जा रहा है. ऐसा पहली बार हो रहा है जब कोई परीक्षा इतने बड़े लेवल पर आयोजित हो रही है जिसमें देश भर के छात्र यूजी क्लासेस में एडमिशन के लिए भाग ले रहे हैं. तमाम तरह के ऊहापोह, विवाद, चर्चा आदि के बाद आखिरकार कॉलेजों में एडमिशन के लिए इस सेंट्रल एग्जाम को मंजूरी मिली. जहां केंद्रीय विश्विद्यालयों के लिए इस परीक्षा के अंक को मान्यता देना अनिवार्य है. वहीं स्टेट यूनिवर्सिटीज ने अपनी मर्जी से इसका हिस्सा बनना स्वीकारा और कुछ ने अभी भी इसे नहीं अपनाया है.
जानते हैं क्या कहते हैं आंकड़े –
- देश विदेश के 510 शहरों में आज से संयुक्त प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है.
- इसके जरिए 44 सेंट्रल यूनिवर्सिटीज और 86 विश्वविद्यालयों में कैंडिडेट्स का चयन होगा.
- इस परीक्षा का आयोजन अंडर ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए हो रहा है.
- सीयूईटी 2022 के लिए इस बार करीब 14 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है.
- ये नीट यूजी के बाद देश की सबसे बड़ी परीक्षा बन गई है. नीट में हर साल औसतन 18 लाख छात्र भाग लेते हैं.
- इस परीक्षा का आयोजन एनटीए द्वारा हो रहा है. इसमें कुल 14.90 छात्रों ने भाग लिया है. इनमें से 8.1 लाख छात्र पहले स्लॉट में परीक्षा देंगे और दूसरे स्लॉट में 6.80 लाख छात्र परीक्षा में भाग लेंगे.
- परीक्षा दो चरणों में होगी. पहला चरण जुलाई में होगा और दूसरा अगस्त में.
- दस हजार के करीब केंद्रों में होगी परीक्षा आयोजित.
- इसका स्कोर पर्सेंटाइल के प्रारूप में प्राप्त होगा.
- और पढ़े starnewshindi.com/2022/07/state-ki-43-thousand-primary-teachers.html