Home Daily News Covid se hui 8 logo ki maout , 534 naye mamle | कोविड से 8 की मौत, 534 नए मामले

Covid se hui 8 logo ki maout , 534 naye mamle | कोविड से 8 की मौत, 534 नए मामले

0

 Covid News

कोलकाता : राज्य में कोरोना वायरस के 534 नए मामले गुरुवार को दर्ज किए गए। इसके अलावा 8 की एक दिन में कोविड के संक्रमण से मौत हो गई। राज्य में अब तक कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 1628464 हो गई है। कोरोना वायरस से मृतकों की संख्या 19696 पर पहुंच चुकी है। एक्टिव मामले 7442 दर्ज किए गए। कोरोना वायरस के मरीजों का डिस्चार्ज रेट 98.33% दर्ज किया गया। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक एक दिन में अब 36370 लोगों के टेस्ट किए गए। अब तक कुल टेस्टिंग की संख्या राज्य में 21096213 दर्ज हो चुकी है। उत्तर 24 परगना में एक दिन में 73 व कोलकाता में 206 नए मामले कोविड के सामने आए हैं। इसके अलावा हावड़ा में एक दिन में 31 नए मामले सामने आए। कोलकाता में 3 व उत्तर 24 परगना में 3 की एक दिन में कोविड के संक्रमण से मौत हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here