Daily News
India Coronavirus Cases: देश में पिछले 24 घंटे में 8 हजार 586 नए मामले सामने आए. वहीं, अब देश में कुल एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 96 हजार 506 इतनी हो गई है.
India Coronavirus Cases: देश में कोरोना वायरस की रफ्तार धीमी पड़ गई है. हालांकि खतरा अभी भी बरकरार है. पिछले 24 घंटे के कोरोना आंकड़ों पर नजर डालें तो बीते दिन देश में 8 हजार 586 नए मामले सामने आए. वहीं, अब इन नए आंकड़ों के बाद देश में कुल एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 96 हजार 506 इतनी हो गई है. वहीं, देश में कुल संक्रमितों की संख्या 4 करोड़ 43 लाख 57 हजार 546 तक आ पहुंची है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में मृतकों की संख्या भी 5 लाख 27 हजार 416 हो गई है. तेजी से बढ़ते रिकवरी रेट ने कोरोना को लेकर चिंता को घटा दिया है. लोग अब भी लागारा रोजानातौर पर कोरोना से संक्रमित तो हो रहे हैं लेकिन गंभीर स्थिति कम ही मरीज़ों में देखने को मिल रही है. वहीं, संक्रमित मरीज एक हफ्ते के अंदर वायरस से रिकवर हो रहे हैं.
वैक्सीनेशन की बात करें तो देश में तेजी से ये आकंड़ा बड़ते दिखा है. पिछले 24 घंटे में 29 लाख 25 हजार 342 लोगों को वैक्सीनेट किया गया है वहीं वैक्सीनेशन का कुल आंकड़ा 210 करोड़ 31 लाख 65 हजार 703 हो गया है.
और पढ़े https://www.starnewshindi.com/2022/08/india-ke-bohat-saare-region-me-flood.html