Health News
नई दिल्ली: देश में पहली बार नाक से दी जाने वाली कोरोना वैक्सीन की ‘बूस्टर खुराक’ के परीक्षण की इजाजत मिल गई है। दवा नियंत्रक से मंजूरी मिलने के बाद भारत बायोटेक अपनी इंट्रा नैजल वैक्सीन पर ट्रायल शुरू करेगा।
नाक से दी जाने वाली इस वैक्सीन का परीक्षण दिल्ली एम्स समेत देश में 9 जगह किया जाएगा। एम्स में परीक्षण जल्द शुरू होने वाला है, कुल 900 लोगों को टीका दिया जाएगा। इसके साथ अहमदाबाद के अत्मन अस्पताल, पटना एम्स, पुणे का ओएस्टर और पर्ल्स अस्पताल, रोहतक के बीडी शर्मा स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान, वर्धा के आचार्य विनोबा भावे अस्पताल, जीवन रेखा अस्पताल, बेलागवी राणा अस्पताल, यूपी में कानपुर के प्रखर अस्पताल में परीक्षण किया जाएगा। स्वदेशी कंपनी भारत बायोटेक ने यह टीका तैयार किया है। तीन दौर के परीक्षण सफल होने के बाद ही इसे इस्तेमाल की मंजूरी दी जाएगी।