Daily News
परिवहन मंत्री को पत्र लिखकर उसे वापस लेने की मांग की
कोलकाता : राज्य में ट्रैफिक जुर्माना की राशि बढ़ाए जाने का बस, टैक्सी और ऐप कैब यूनियनों ने विरोध किया है। टैक्सी यूनियन की तरफ से राज्य के परिवहन मंत्री को पत्र लिखा गया है। एटक समर्थित वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स को ऑर्डिनेशन कमेटी और कोलकाता ऐप कैब ऑपरेटर्स फोरम के सचिव नवल किशोर श्रीवास्तव ने परिवहन मंत्री को पत्र भेजा है। इसके अलावा ऑल बंगाल बस मिनी बस समन्वय समिति, ऑनलाइन कैबऑपरेटर्स गील्ड, नऑर्थ बंगाल पैसेंजर ट्रांसपोर्ट ऑपरेटर्स कोऑर्डिनेशन कमेटी, सिटी सबर्बन बस सर्विस, कोलकाता मिदनापुर बस ऑनर्स एसोसिएशन और बंगाल टैक्सी एसोसिएशन ने भी परिवहन मंत्री को पत्र लिखकर नए ट्रैफिक जुर्माना राशि का विरोध किया है । सभी संगठनों ने ने अपने पत्र में कहा कि हाल ही में परिवहन विभाग ने विज्ञप्ति जारी कर राज्य में ट्रैफिक जुर्माने की राशि 500 रुपये से लेकर 10 हजार रुपये कर दी है। यह गलत है। उन्होंने कहा कि बीते दो साल से कोरोना काल के कारण परिवहन से जुड़े लोगों की हालत सबसे कराब है।उनकी आर्थिक स्थिति दयनीय है। हम लोगों कोकोरोनाकाल के दौरान कोई आर्थिक मदद भी नहीं की गयी। ऐसे में नया ट्रैफिक जुर्माना की राशि लोगों के जले में नमक छिड़कने का काम करेगा। उन्होंने टैक्सी और ऐप कैब कर्मियों के हित के लिए परिवहन मंत्री से इस फैसले को वापस लेने की अपील की है।