Home Business news BSE ke market cap new record par | बीएसई का मार्केट कैप नये रिकॉर्ड पर

BSE ke market cap new record par | बीएसई का मार्केट कैप नये रिकॉर्ड पर

0

 Business News

मुंबईः घरेलू शेयर बाजारों में तेजी का रुख बने रहने से बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 2,80,02,437.71 करोड़ रुपये के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। यूरोपीय बाजारों के मजबूत रुझान और वाहन, आईटी, ऊर्जा तथा एफएमसीजी कंपनियों के शेयरों में तेजी के बीच काफी हद तक सीमित दायरे में रहे कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 85.88 अंक की बढ़त के साथ 61,308.91 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 19 लाभ में रहे जबकि 11 में नुकसान रहा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 52.35 अंक बढ़कर 18,308.10 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में अल्ट्राटेक सीमेंट करीब तीन प्रतिशत की तेजी के साथ सर्वाधिक लाभ में रही। महिंद्रा एंड महिंद्रा 2.19 प्रतिशत, मारुति सुजुकी 2.08 प्रतिशत, टाटा स्टील 1.35 प्रतिशत, टीसीएस 1.26 प्रतिशत, एलएंडटी 1.2 प्रतिशत, एसबीआई 1.14 प्रतिशत और एचयूएल 1.04 प्रतिशत की बढ़त दर्ज करने में सफल रहीं।

दूसरी तरफ एचसीएल टेक, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा, पावरग्रिड और सन फार्मा के शेयरों में 5.89 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे की गिरावट के साथ 74.25 रुपये प्रति डॉलर के भाव पर बंद हुआ।

अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.26 प्रतिशत की गिरावट 85.84 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here