Home Daily News Breaking: Durgapur me large amount me ganja recovered, 6 smugglers arrested | ब्रेकिंग : दुर्गापुर में भारी मात्रा में गांजा बरामद, 6 तस्कर गिरफ्तार

Breaking: Durgapur me large amount me ganja recovered, 6 smugglers arrested | ब्रेकिंग : दुर्गापुर में भारी मात्रा में गांजा बरामद, 6 तस्कर गिरफ्तार

0

 Daily News

दुर्गापुर: कोक-ओवन थाना क्षेत्र के दुर्गापुर बैराज संलग्न श्यामपुर इलाके में एसटीएफ की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते एक ट्रक को पकड़ा। ट्रक की तलाशी लेने पर ट्रक में रखी गयी 22 बोरी में करीब 350 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। गांजा तस्कर गांजा की बोरी को अभिनव ढंग से ट्रक में छिपा कर ले जा रहे थे। एसटीएफ की टीम ने गांजा तस्करी के आरोप में 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार गांजा लदी ट्रक ओडिशा के जलेश्वर से नदिया जिले के नवद्वीप जा रही थी। गिरफ्तार सभी आरोपियों को बुधवार की सुबह आसनसोल अदालत में पेश किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here