Daily News
नई दिल्ली : अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में एक इतिहास रचा गया है। केतनजी ब्राउन जैक्सन अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में पहली अश्वेत महिला जज बन गई हैं। अमेरिकी सीटेट की ओर से केतनजी ब्राउन जैक्सन के नाम पर मुहर लग गई है। सीनेट की सहमति के बाद अब उनकी सुप्रीम कोर्ट में जज के तौर नियुक्ति होगी। अमेरिकी सीनेट ने जज केतनजी ब्राउन जैक्सन के पक्ष में 53 वोट पड़े जबकि विरोध में 47 मत पड़े। रिपब्लिकन पार्टी के 3 सीनेटर को छोड़कर बाकी सभी ने पार्टी लाइन पर ही वोटिंग की. केतनजी ब्राउन जैक्सन रिटायर हो रहे न्यायाधीश स्टीफेन ब्रेयर की जगह लेंगी। सीनेट के नेता चक शूमर ने खुशी जताते हुए कहा है कि अमेरिका, सीनेट और सुप्रीम कोर्ट के लिए ये बेहद ही अद्धुत क्षण है।