Bollywood News
Brahmastra Box Office: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र के छठे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ गया है. फिल्म ने इस दिन भी अच्छा बिजनेस किया है.
Brahmastra Box Office Collection Day 6: अयान मुखर्जी (Aya Mukerji) के डायरेक्शन में बनीं रणबीर कपूर (Ranbir kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) का बॉक्स ऑफिस पर जादू चल गया है. ये फिल्म लोगों का दिल जीतने में कामयाब साबित हुई है. फिल्म की कहानी से ज्यादा इसके वीएफएक्स को पसंद किया जा रहा है. जो ऑडियन्स को थिएटर तक खींचकर ले आया है. शुक्रवार को सिनेमाघरों पर रिलीज हुई ब्रह्मास्त्र का वीक डेज पर भी कमाल जारी है. फिल्म 150 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है और अब टारगेट 200 करोड़ है. कलेक्शन को देखकर कहा जा सकता है इस आंकड़े को पूरा करने में ज्यादा समय नहीं लगेगा. फिल्म का छठे दिन का कलेक्शन सामने आ गया है.
ब्रह्मास्त्र ने पहले दिन ही 37 करोड़ का बिजनेस करके फैंस का दिल जीत लिया था. ब्रह्मास्त्र रणबीर कपूर की दूसरी फिल्म होगी जो 200 करोड़ के क्लब में शामिल होगी. वहीं आलिया की भी ये दूसरी फिल्म होगी 200 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली. फिल्म वीक डेज में भी अच्छी कमाई कर रही है. आइए आपको फिल्म के छठे दिन के कलेक्शन के बारे में बताते हैं.
छठे दिन किया इतना बिजनेस
ब्रह्मास्त्र वीक डेज में भी अच्छा बिजनेस कर रही है. फिल्म का छठे दिन का कलेक्शन सामने आ गया है. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक ब्रह्मास्त्र ने करीब 10.50 करोड़ का बिजनेस किया है. जिसके बाद फिल्म का टोटल बिजनेस करीब 165 करोड़ हो जाएगा. दूसरे वीकेंड तक फिल्म के 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने की उम्मीद की जा रही है.
इस हफ्ते शुक्रवार को कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हो रही है जिसका फायदा ब्रह्मास्त्र को मिलने वाला है. वीकेंड पर फिल्म अच्छी कमाई कर पाएगी. हिंदी के साथ बाकी भाषाओं में भी फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है.
ब्रह्मास्त्र में रणबीर और आलिया के साथ अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय और नागार्जुन अहम किरदार में नजर आए हैं. अयान मुखर्जी ने फिल्म के दूसरे भाग की अनाउंसमेंट कर दी है. उन्होंने कहा है कि दूसरा पार्ट साल 2025 के आखिरी तक रिलीज हो जाएगा.