Home Politics News BJP ne ki ‘Azaan’ band karne ki maang | भाजपा ने की ‘अजान’ बंद करने की मांग

BJP ne ki ‘Azaan’ band karne ki maang | भाजपा ने की ‘अजान’ बंद करने की मांग

0

 Politics News

मुंबई : भाजपा ने मंगलवार को कहा कि वह ध्वनि प्रदूषण के खिलाफ मुंबई पुलिस आयुक्त की पहल को ध्यान में रखते हुए शहर भर में लाउडस्पीकर के माध्यम से ‘अजान’ करने के लिए इस्लामी आह्वान पर ‘रोक लगाने’ की मांग करती है। भाजपा नेता मोहित कम्बोज ने कहा, ‘लाउडस्पीकर से अजान की घोषणा नहीं की जानी चाहिए क्योंकि इससे दूसरों को असुविधा होती है।’ उन्होंने कहा, ‘मुंबई पुलिस आयुक्त संजय पांडेय से सभी मस्जिद से अवैध लाउडस्पीकर हटाने का अनुरोध करता हूं। अजान होनी चाहिए लेकिन लाउडस्पीकर पर नहीं।’ उन्होंने ट्विटर पर कहा, ‘कई उच्च न्यायालयों ने लाउडस्पीकर से अजान रोकने का आदेश दिया है! पुलिस आयुक्त ने ध्वनि प्रदूषण के खिलाफ यह पहल शुरू की है।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here