Politics News
Bihar CM Nitish Kumar: अभी बिहार में बीजेपी कोटे से 16 मंत्री हैं. अपने मंत्रिमंडल के चेहरे को नीतीश कुमार बदलने की तैयारी कर रहे हैं. बीजेपी के टॉप सूत्रों ने यह दावा किया है.
पटना/नई दिल्ली: बिहार के सियासी गलियारों से जेडीयू खेमे से बड़ी खबर आ रही है कि नीतीश कुमार इस्तीफा नहीं देंगे बल्कि बीजेपी के मंत्रियों को बर्खास्त करने की तैयारी हो रही है. अभी बिहार में बीजेपी कोटे से 16 मंत्री हैं. अपने मंत्रिमंडल के चेहरे को नीतीश कुमार बदलने की तैयारी कर रहे हैं. बीजेपी के टॉप सूत्रों की मानें तो नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) इस्तीफा दें इसके बजाय वो बीजेपी के 16 मंत्रियों को बर्खास्त कर दें और बर्खास्त पत्र राजभवन को भेज दें. ऐसी स्थिति में दूसरी तस्वीर ये उभरेगी कि फिर बहुमत पर बात होगी और चिट्ठी सौंपने के लिए कहा जाएगा.