Home Entertainment News Bigg Boss 16: सुंबुल तौकीर का पत्ता साफ! शालीन भनोट को इस एक्ट्रेस से हुआ प्यार, गौतम विग ने घरवालों के सामने लिए मजे

Bigg Boss 16: सुंबुल तौकीर का पत्ता साफ! शालीन भनोट को इस एक्ट्रेस से हुआ प्यार, गौतम विग ने घरवालों के सामने लिए मजे

0

 Entertainment News

Bigg Boss 16: लगता है कि, पॉपुलर टीवी शो ‘बिग बॉस 16’ को जल्द ही एक नया कपल मिलने वाला है, क्योंकि दो लोगों के बीच प्यार की शुरुआत हो गई है

Bigg Boss 16 Promo: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) का रियलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) कई कारणों से सुर्खियों में बना हुआ है. एक ओर बिग बॉस हाउस में कंटेस्टेंट्स के बीच दुश्मनी अपने चरम पर है, दूसरी ओर दो लोगों के बीच प्यार की चिंगारी उठ रही है. अगर आपने बिग बॉस के शुरुआती एपिसोड्स देखे होंगे तो आपको पता होगा कि, टीना दत्ता (Tina Datta) के मन में शुरू से शालीन भनोट (Shalin Bhanot) के लिए फीलिंग्स थीं. हालांकि, वह सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan) की वजह से शालीन से दूर थीं.

अब सुंबुल तौकीर और शालीन के बीच थोड़ी दूरियां आ गई हैं. दोनों बात तो करते हैं, लेकिन पहले की तरह क्लोज नहीं हैं. इस दौरान टीना ने शालीन के साथ अपना बॉन्ड पहले से ज्यादा अच्छा बना लिया है. यूं तो शालीन हमेशा कहते रहते हैं कि, उनके दिल में टीना के लिए कुछ नहीं है, लेकिन लगता है कि, अब उन्हें भी टीना के लिए फील होने लगा है. ये हम नहीं बल्कि बिग बॉस के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो वीडियो कह रहा है.

गौतम और टीना की नजदीकियों से परेशान शालीन

कलर्स चैनल ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बिग बॉस का प्रोमो वीडियो शेयर किया है, जिसमें गौतम विग और टीना दत्ता मिलकर शालीन भनोट को जलन महसूस कराते हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि, शालीन कहते हैं कि उनके मन में टीना के लिए बटरफ्लाई उड़ रही हैं. फिर गौतम विग टीना के साथ मिलकर शालीन को चिढ़ाते दिखते हैं, डाइनिंग टेबल पर जब सब खाना खा रहे होते हैं, तब गौतम टीना के साथ काफी क्लोज हो जाते हैं और कहते हैं कि, उन्हें ऐसे लगता है कि शालीन उन्हें नहीं समझ पाते हैं, लेकिन टीना समझ जाती हैं.

गौतम ने शालीन से लिया बदला

इसके बाद टीना भी शालीन को जलाने से बाज नहीं आती हैं. वह गौतम को कहती हैं कि, वह उनकी बहुत परवाह करती हैं. उनका बिना शर्त प्यार है. ये सुनकर शालीन गुस्से से लाल हो जाते हैं. शालीन गुस्सा होने लगते हैं. चूंकि शालीन ने भी गौतम को सौंदर्या के साथ फ्लर्ट करते हुए जलाया था, अब जब गौतम ऐसा कर रहे थे तो वह सफाई देने लगे. फिर गौतम कहते हैं, “टीना सिर्फ मेरी हैं. यहां जलने की सुगंध आ रही है.” इस पर सब हंसने लगते हैं और शालीन का चेहरा देखने लायक होता है. 

सुंबुल तौकीर-शालीन की नजदीकियां

शालीन और सुंबुल के बीच शुरू से ही अच्छी बॉन्डिंग थी. दोनों को अक्सर साथ देखा जा रहा था. हालांकि, जब टीना ने शालीन और सुंबुल के रिश्ते पर सवाल उठाया तो एक्टर ने उनसे थोड़ी दूरी बना ली. उस वक्त सुंबुल खुद को बहुत अकेला महसूस करने लगी थीं. टीना ने यहां तक कह दिया था कि, शालीन के साथ उनकी नजदीकी सुंबुल को परेशान करती है. सुंबुल के दिल में शालीन के लिए फीलिंग्स हैं. बहरहाल, अब देखना होगा कि, ये लव ट्रायंगल अब क्या मोड़ लेगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here