Entertainment News
कॉमेडी क्वीन भारती सिंह जिस महफिल या शो का हिस्सा होती हैं वो वहां की जान बन जाती हैं। अब हाल ही में सोशल मीडिया पर भारती सिंह का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें, भारती ने DID लिटिल मास्टर्स के फिनाले एपिसोड में DID सुपर मॉम्स के लिए धमाकेदार ऑडिशन दिया। ऑडिशन के दौरान भारती जमीन पर लेटकर नागिन डांस करते हुए नजर आई। उनके इस फनी अंदाज को देख जजेस भी हसीं से लोटपोट हो गए.