Sports News
Sourav Ganguly on Virat Kohli: सौरव गांगुली का मानना है कि विराट कोहली एशिया कप 2022 में अपनी खोई हुई लय फिर से हासिल कर लेंगे.
Sourav Ganguly on Asia Cup 2022: BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) को यकीन है कि विराट कोहली (Virat Kohli) यूएई में होने वाले एशिया कप (Asia Cup) में अपनी लय हासिल कर लेंगे. एक इंटरव्यू में उन्होंने यह उम्मीद जताई है. गांगुली ने इसके साथ ही एशिया कप में होने वाले भारत-पाक (IND vs PAK) मैच और सितंबर में होने वाली लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) पर भी अपनी बात रखी है.
‘विराट वापसी करेंगे’
इंडिया टूडे के साथ बातचीत में विराट कोहली की फॉर्म पर बात करते हुए गांगुली ने कहा, ‘उन्हें अभ्यास करने दीजिए, मैच खेलने दीजिए. वह बड़े खिलाड़ी हैं और बहुत रन बना चुके हैं. मुझे उम्मीद है कि वह वापसी करेंगे. वह बस शतक नहीं बना पा रहे हैं. मुझे यकीन है कि वह एशिया कप में अपनी लय हासिल कर लेंगे.’
‘अन्य मैचों की तरह ही है भारत-पाक का मैच’
एशिया कप में भारत-पाक की भिड़ंत पर वह कहते हैं, ‘मैं इसे एशिया कप के एक मैच की तरह ही देखता हूं. मैं किसी भी टूर्नामेंट को भारत और पाकिस्तान के तौर पर नहीं देखता. जब मैं क्रिकेट खेला करता था तो भारत-पाकिस्तान का मैच मेरे लिए बाकी मैचों की तरह ही होता था. मैं बस टूर्नामेंट जीतने की ओर ध्यान देता था.’
‘उम्मीद है कि मैं पहले की तरह कवर ड्राइव लगा पाऊंगा’
सौरव गांगुली लीजेंड्स लीग क्रिकेट में 16 सितंबर को होने वाले मैच में मैदान में बल्ला थामे नजर आएंगे. इस पर जब उनसे पूछा गया कि क्या फैंस एक बार फिर गांगुली के बल्ले से निकलने वाले छक्के देख पाएंगे तो इस पर वह कहते हैं, ‘मैं नहीं जानता कि क्या होगा. मैं उम्मीद करता हूं कि मैं पहले की तरह कवर ड्राइव लगा पाऊंगा. मैं यह भी सोचता हूं कि मैं बैट और बॉल को अच्छे से कनेक्ट कर पाऊंगा. मैं इस लीग का सिर्फ एक मैच खेलूंगा. इसमें हिस्सा लेकर मैं बहुत खुश हूं.’