Business News
नई दिल्ली: राजधानी में करीब एक महीने के बाद बाजार फिर से गुलजार हो सकेंगे। डीडीएमए ने गुरुवार को बाजारों को आम दिनों की तरह सामान्य रूप से खोलने की इजाजत दे दी है। फैसले से करीब 20 लाख कारोबारियों और 45 लाख श्रमिकों को लाभ मिलने की उम्मीद है। इसे लेकर व्यापारियों ने मिठाई बांटकर खुशी भी जताई।
व्यापारी संगठनों ने खुशी जताते हुए कारोबार में सुधार की संभावना जताई है। कारोबारियों का कहना है कि देरी से ही सही लेकिन अब सामान्य रूप से कारोबार कर सकेंगे। सरोजनी नगर व्यापार एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक रंधावा ने कहा कि हम इस निर्णय का स्वागत करते हैं। अभी शादियों का सीजन है, जिसमें कारोबार को पटरी पर लाने में मदद मिलेगी।
फैसले पर थी नजर : सीटीआई चेयरमैन बृजेश गोयल और अध्यक्ष सुभाष खंडेलवाल ने कहा कि डीडीएमए की बैठक के निर्णय पर करीब 20 लाख व्यापारियों की नजरें टिकी हुई थी।