Home Sports News Australian khiladi ko Pakistan khila raha daal roti | ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को पाकिस्तान खिला रहा दाल-रोटी

Australian khiladi ko Pakistan khila raha daal roti | ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को पाकिस्तान खिला रहा दाल-रोटी

0

Sports News 

मार्नश लाबुशेन ने फोटो शेयर की तो लोगों ने कर दिया ट्रोल, पूछा- जेल में हो क्या?

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम 24 साल बाद पाकिस्तान के दौरे पर है। दोनों देशों के बीच पहला टेस्ट मैच रावलपिंडी में खेला गया जो ड्रॉ रहा। रावलपिंडी की पिच को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की काफी आलोचना भी हुई। अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों को दिए जा रहे खाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है।

दाल रोटी खा रहे हैं ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी
कराची में दूसरे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया के लंच मेन्यू में दाल-रोटी को शामिल किया गया है। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नश लाबुशेन ने सोशल मीडिया पर दाल-रोटी की फोटो शेयर कर लिखा- लंच के लिए दाल रोटी… कितना स्वादिष्ट है। लाबुशेन ने जैसे फोटो सोशल मीडिया पर डाली पाकिस्तान बोर्ड को ट्रोल किया जाने लगा।

वसीम जाफर ने किया मजेदार कमेंट
टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने लाबुशेन की पोस्ट पर एक मजेदार कमेंट किया। उन्होंने अपने मजाकिया अंदाज में एक फोटो पोस्ट की, जिसमें वो लाबुशेन को बताना चाह रहे थे कि दाल रोटी से अच्छा कॉम्बिनेशन दाल चावल का होता है।

और पढ़े https://www.starnewshindi.com/2022/03/team-india-ne-west-indies-ko-diya-318.html

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here