Politics News
कोलकाता : आज सात मार्च से विधानसभा का सत्र शुरू हो रहा है। नये कैबिनेट के प्रस्ताव के बाद राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने 7 तारीख को दोपहर 2 बजे विधानसभा का सत्र बुलाया है। यह सत्र करीब दो सप्ताह तक चलने की संभावना है। पश्चिम बंगाल विधानसभा के स्पीकर विमान बनर्जी द्वारा दोपहर 12.30 बजे ऑल पार्टी मीटिंग बुलायी गयी है। दोपहर 1 बजे बिजनेस एडवाइजरी कमेटी (बीए) की बैठक होगी। इसके बाद दोपहर 2 बजे राज्यपाल जगदीप धनखड़ अभिभाषण पेश करेंगे। सूत्रों की मानें तो उक्त दोनों ही बैठकों में भाजपा शामिल नहीं होगी। उल्लेखनीय है कि राज्यपाल ने कई दिन से जारी गतिरोध पर गुरुवार को विराम लगाते हुए 7 मार्च को दोपहर 2 बजे विधानसभा का सत्र आहूत किया है। इससे पहले, 24 फरवरी को धनखड़ ने मंत्रिमंडल के प्रस्ताव के आधार पर विधानसभा सत्र 7 मार्च की देर रात 2 बजे आहूत किया था, जिसके बाद सत्र के समय को लेकर उलझन पैदा हो गई थी। हालांकि बाद में स्पष्ट किया गया कि टाइपिंग में त्रुटि के कारण ऐसा हो गया था।