Politics News
कोलकाता : राष्ट्रपति चुनाव की रूपरेखा को लेकर भाजपा विरोधी नेताओं के साथ ममता बनर्जी कल दिल्ली के कंस्टीट्यूशन हॉल में बैठक करने वाली है। बैठक को लेकर ममता ने देश के 22 नेताओं को शनिवार को ही चिट्ठी देकर शामिल होने के लिए न्योता दिया है। ममता खुद आज दिल्ली के लिए रवाना होंगी। बैठक कल दोपहर तीन बजे कंस्टीट्यूशन हॉल में होगी। इसके पहले सोनिया गांधी ने ममता बनर्जी को फोन कर राष्ट्रपति चुनाव पर रूपरेखा तैयार करने के लिए कहा है। इसके बाद ही ममता ने चिट्ठी लिख विपक्षी नेताओं को कहा कि देश में गणतंत्र पूरी तरह से खत्म हो रहा है, ऐसे में पूरे विपक्ष को एक साथ आना चाहिए क्योंकि इसी के जरिए फिर एक बार गणतंत्र को बचाया जा सकेगा। इन नेताओं में सोनिया गांधी, अरविंद केजरीवाल, नवीन पटनायक, उद्धव ठाकरे, एम के स्टालिन, के चंद्रशेखर राव, शरद पवार, अखिलेश यादव, सीताराम येचुरी और लालू यादव समेत 22 नेताओं को निमंत्रण भेजा गया है। वहीं आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और वाईएसआर कांग्रेस के अध्यक्ष जगनमोहन रेड्डी को नहीं बुलाया गया है। इस बीच सोनिया गांधी की तबीयत बिगड़ गयी है।