Business News
आज यानी बुधवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ खुले। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) आज 180 पॉइंट्स की बढ़त के साथ 54,544 अंक पर खुला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) 16,270 पर खुला। IT शेयर्स में आज तेजी देखने को मिल रही है।
मिडकैप और स्मॉलकैप में भी बढ़त
BSE के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में भी बढ़त दिख रही है। मिडकैप इंडेक्स 90 पॉइंट या की बढुत के साथ 22,332 पर खुले। स्मॉलकैप इंडेक्स 41 पॉइंट की बढ़त के साथ 26,119 पर खुला।
डेल्हीवरी का IPO खुला
लॉजिस्टिक्स कंपनी डेल्हीवरी (Delhivery) का इश्यू आज खुल चुका है और 13 मई को बंद होगा। डेल्हीवरी ने इश्यू खुलने से पहले एंकर इनवेस्टर्स से 2400 करोड़ रुपए जुटा लिए हैं। कंपनी 5235 करोड़ रुपए का इश्यू लेकर आई है।
रुपया हुआ मजबूत
आज डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूती के साथ खुला है। रुपया 17 पैसे मजबूत होकर 77.17 रुपए प्रति डॉलर पर आ गया है। इससे पहले शुक्रवार को रुपया 77.42 रुपए प्रति डॉलर के ऑल टाइम लो पर पहुंच गया था।