Daily News
कोलकाता : आज यानी शुक्रवार को डब्ल्यूबीजेईई के नतीजे घोषित किये जायेंगे। नतीजों की घोषणा के बाद परीक्षार्थी wbjeeb.nic.in पर जाकर नतीजे देख सकते हैं। नतीजों की जानकारी के लिए उम्मीदवारों को अपने आवेदन नंबर व पासवर्ड के साथ लॉग इन करना होगा। पहले ही ज्वाइंट बोर्ड की तरफ से घोषणा की गयी थी कि माध्यमिक तथा उच्च माध्यमिक का परिणाम आने के बाद राज्य ज्वाइंट का परिणाम आयेगा। विज्ञाप्ति जारी कर बताया गया कि आज शाम 4 बजे जेईई का परिणाम आयेगा। इस साल गत 30 अप्रैल को राज्य में ज्वाइंट की परीक्षा ऑफलाइन हुई थी। इंजीनियरिंग एंड टेक्नॉलोजी, फार्मेसी, आर्किटेक्ट विभाग की परीक्षाएं हुईं। बोर्ड की वेबसाइट में जाकर परिणाम देखा जा सकेगा एवं रैंक कार्ड www.wbjeeb.nic.in तथा www.wbjeeb.in से डाउनलोड किये जा सकेंगे।