Home Daily News Delhi ke no route par new AC buses chalegi | राजधानी के नौ रूट पर नई एसी बसें चलेंगी

Delhi ke no route par new AC buses chalegi | राजधानी के नौ रूट पर नई एसी बसें चलेंगी

0

 Daily News

क्लस्टर सेवा के तहत बुधवार को मिली 80 लो फ्लोर एसी बसें, परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

नई दिल्ली। डीटीसी को बुधवार को मिली 80 नई लो-फ्लोर एसी बसें दिल्ली की चुनिंदा नौ रूट पर दौड़ाई जाएंगी। राजघाट डिपो में बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने यह जानकारी दी।

परिवहन मंत्री ने कहा कि मार्च में 100 लो-फ्लोर एसी सीएनजी बसों को दिल्ली की सड़कों पर उतारा था, जिसके बाद सार्वजनिक परिवहन बेड़े में बसों की संख्या सात हजार के आंकड़े को पार कर गई थी, जो इन नई बसों के जुड़ने के बाद बढ़कर 7081 हो गई है।

कैलाश गहलोत ने बताया कि आने वाले कुछ दिनों में 60 और इलेक्ट्रिक बसों को सड़कों पर उतारने की तैयारी है। मुख्यमंत्री उन बसों को दिल्ली की जनता को समर्पित करेंगे। उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार ने डीटीसी बेड़े में 1000 ई-बस और क्लस्टर बेड़े में 240 ई-बस को शामिल करने की योजना बनाई है।

नई बसों में सुविधाएं:दिव्यांगों के चढ़ने और उतरने के लिए रैंप, पैनिट बटन, आपात स्थिति में लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग, सेंट्रलाइज्ड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के लिए टू वे संचार प्रणाली की सुविधा इन बसों में मिलेगी।

और पढ़े https://www.starnewshindi.com/2022/04/putin-ke-kareebi-ko-bandhak-banakar.html

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here