Daily News
नई दिल्ली : दिल्ली-एनसीआर में सोमवार सुबह आंधी के साथ हुई तेज बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ। दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटनेशनल एयरपोर्ट पर उड़ानें प्रभावित हुई। कई यात्रियों को एयरपोर्ट की बसों में ही बैठाकर रखा गया। कई उड़ानें डायवर्ट किए जाने की भी खबर है। दिल्ली एयरपोर्ट की वेबसाइट के अनुसार खराब मौसम व संबंधित कारणों से सुबह करीब 9 बजे तक 40 उड़ानें लेट हुईं, जबकि दिल्ली आने वाली 18 उड़ानों में भी देरी हुई। दो उड़ानें निरस्त की गई हैं। दिल्ली एयरपोर्ट ने ट्वीट कर कहा कि खराब मौसम के कारण उड़ानों पर असर पड़ा है। यात्रियों से आग्रह किया जाता है कि वे अपनी फ्लाइट के बारे में अपडेट के लिए संबंधित एयरलाइनों के संपर्क में रहें।