Politics News
5 व 6 जून को ब्लॉक स्तर पर रैली
दुर्गापुर : राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 100 दिन रोजगार का फंड नहीं देने का केंद्र पर आरोप लगाते हुए जमकर बरसीं। दुर्गापुर से सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार 5 महीने से एक सौ दिन के काम का पैसा नहीं दे रही है। केंद्र पॉलिटिकल डर्टी गेम खेल रही है। 96,000 करोड़ रुपये पहले से बाकी है अब एक सौ दिन काम के 6000 करोड़ रुपये बकाया है। यह रुपये सेंट्रल गर्वमेंट की नहीं है। यहां से टैक्स ले जाती है। अगर लोगों को वेतन नहीं मिलेगा तो वे खायेंगे कैसे। उसी तरह से हमारा रुपया हमें नहीं मिलेगा तो चलेगा कैसे। ऐसा नहीं है कि वे हम पर दया कर रहे हैं, बल्कि हमारा रुपया ही उन पर बकाया है। सीएम ने कहा कि हम चुप रहने वालों में से नहीं है। इसके प्रतिवाद में 5 और 6 जून को ब्लॉक स्तर पर रैलियां निकाली जायेंगी। तृणमूल का हर विंग वार्ड से लेकर ब्लॉक स्तर तक भाजपा जबाव दो के स्लोगन के साथ रैली निकालेगा। ममता ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो कोलकाता से दिल्ली तक आंदोलन होगा। सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार दिसंबर से ही 100 दिन रोजगार का रुपया नहीं दे रही है। संविधान में यह है कि 100 दिन के तहत जो काम करेगा उसे पंद्रह दिनों के भीतर उसका मेहताना देना होगा, लेकिन केंद्र सरकार ओछी राजनीति कर रही है। गरीबों का पैसा भी केंद्र नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि ‘100 दिन का रुपया क्यों नहीं लोगों को मिल रहा है, भाजपा जबाव दो। प्रधानमंत्री जबाव दो।’ इस स्लोगन के साथ तृणमूल कांग्रेस का सभी सेल ग्राम से लेकर शहर तक रैलियां करेगा। ममता ने कहा कि 100 दिन, बांग्ला आवास योजना तथा ग्रामीण सड़क इन तीन योजनाओं में बंगाल नम्बर वन पर है। वहीं उनलोगों ने ने आवास योजना को लेकर कितना टार्गेट है, यह अभी तक नहीं बताया है।