Home Daily News 2 days me 1460 Hajj pilgrims airport se ravana | दो दिनों में 1460 हज यात्री हुए एयरपोर्ट से रवाना

2 days me 1460 Hajj pilgrims airport se ravana | दो दिनों में 1460 हज यात्री हुए एयरपोर्ट से रवाना

0

 Daily News

कोलकाता : हज यात्रा की शुरुआत हो चुकी है। दो दिनों में कुल 1460 यात्रियों ने मक्का के लिए उड़ान भरी है। कोलकाता एयरपोर्ट पर हज यात्रियों के लिए विशेष इंतजाम किये गये हैं। एयरपोर्ट डायरेक्टर सी. पट्टाभी ने बताया कि प्रतिदिन दो उड़ानें संचालित हो रही हैं। प्रत्येक उड़ान से 365 हज यात्री जा रहे हैं। इनके लिए विशेष इंतजाम किये गये हैं। हज कमेटी की बि​ल्डिंग से इनका सामान चेकिंग के बाद सीधे एयरपोर्ट ले जाया जाता है और वहां से यह विमान के कार्गो में लोड कर दिया जाता है। वहीं यात्रियों को लेकर हज कमेटी की बस एयरपोर्ट के ओल्ड टर्मिनल में जाती है। उनका वहां सीआईएसएस व कस्टम्स तथा इमिग्रेशन से क्लियरेंस मिलने के बाद विमान में भेजा जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here