Home Bollywood News Dressing sense par question karne wale par Malaika hui thi gussa, boli Females ko unki skirt ki length se judge kiya jaata hai | ड्रेसिंग सेंस पर सवाल उठाने वालों पर भड़की थीं मलाइका, बोलीं-महिलाओं को स्कर्ट की लंबाई से जज किया जाता है

Dressing sense par question karne wale par Malaika hui thi gussa, boli Females ko unki skirt ki length se judge kiya jaata hai | ड्रेसिंग सेंस पर सवाल उठाने वालों पर भड़की थीं मलाइका, बोलीं-महिलाओं को स्कर्ट की लंबाई से जज किया जाता है

0

 Bollywood News

Malaika Arora Dressing Sense: एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अक्सर अपने ड्रेसिंग सेन्स को लेकर चर्चाओं में रहती हैं. एक्ट्रेस जब भी कोई ड्रेस पहनती हैं तो उसकी चर्चा काफी समय तक बनी रहती है. वहीं, मलाइका को अपने ड्रेसिंग सेन्स के चलते कई बार ट्रोलर्स का भी सामना करना पड़ता है. आज हम आपको मलाइका के एक पुराने इंटरव्यू के बारे में बताएंगे जिसमें उन्होंने इस बात पर गुस्सा जाहिर किया था कि लोग उन्हें उनके ड्रेसिंग सेन्स के चलते कटघरे में खड़ा करते हैं.

ड्रेसिंग पर है ये बात

मलाइका ने कहा था कि, ‘क्या कपड़े पहनना है और क्या नहीं, ये उनकी पर्सनल चॉइस है और बेहद निजी मामला है’. एक्ट्रेस ने यह भी कहा था कि अक्सर महिलाओं को उनकी स्कर्ट की लम्बाई और नेकलाइन से जज किया जाता है जो कि गलत है. मलाइका ने साफ़ कहा था कि, मैं उन लोगों के हिसाब से नहीं जी सकती जिन्हें सिर्फ मेरी नेकलाइन से मतलब है

ड्रेसिंग किसी व्यक्ति की बेहद पर्सनल चॉइस होती है, मैं ये किसी पर नहीं थोपती और ऐसा ही मैं सामने वाले से भी एक्स्पेक्ट करती हूं’. मलाइका ने तो यहां तक कहा कि वे बेवक़ूफ़ नहीं हैं और उन्हें अच्छी तरह से पता है कि वे क्या पहन रहीं हैं. 

19 साल बाद टूटी थी शादी

बहरहाल, आपको बता दें कि मलाइका शादी के 19 साल बाद पति अरबाज़ खान (Arbaaz Khan) से तलाक लेकर चर्चाओं में आ चुकी हैं. इन दिनों मलाइका एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) के साथ सीरियस रिलेशन में हैं. वहीं, बात करें अरबाज़ खान की तो एक्टर इटालियन मॉडल जॉर्जिया एंड्रियानी को लंबे समय से डेट कर रहे हैं और लिव इन में रहते हैं.

और पढ़े .starnewshindi.com/2022/07/bharti-singh-ne-kar-diya-apne-bete-ka.html

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here